ETV Bharat / state

अलीगढ़: छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- बुर्का और टोपी कॉलेज में पहनना बंद हो - अलीगढ़ धर्म समाज कॉलेज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के डीएस कॉलेज के छात्र नेताओं ने बुधवार को परिसर में बुर्का और टोपी पहनने के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. छात्राओं की मांग है कि कॉलेज परिसर का ड्रेस पूरी तरह से हर छात्र पर लागू किया जाये. कोई भी अपनी धार्मिक ड्रेस पहनकर परिसर में ना आये.

डी एस कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:03 AM IST

अलीगढ़: जिले के डीएस कॉलेज में छात्र नेताओं ने परिसर में बुर्का और टोपी पहनकर आने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बुर्का टोपी को कॉलेज परिसर मे बैन कराने की मांग उठाई है.

कॉलेज परिसर में धार्मिक पोशाक न पहनने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढे़ं :- अलीगढ़: उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छात्रों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज महाविद्यालय में बुधवार को परिसर में बुर्का न पहनने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं की मांग है कि कॉलेज परिसर में निर्धारित ड्रेस कोड से हटकर कुछ छात्र-छात्राएं धार्मिक पोशाक बुर्के और टोपी में नजर आते हैं जिसको बैन किया जाये.

वहीं कॉलेज प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर यह धार्मिक पोशाक कॉलेज में प्रतिबंधित नहीं की गई तो हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा कपड़ों में कॉलेज परिसर में दिखेंगे. इस पूरे मामले पर कालेज प्रॉक्टर ने प्राचार्य और कॉलेज मैनेजमेंट से बात करने की कही है.


बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं पर रोक लगाने के लियेर ज्ञापन दिया गया है. हमने कॉलेज प्रशासन को भी 72 घंटे का समय दिया है. अगर 72 घंटे के अंदर कॉलेज प्रशासन इस सब पर रोक नहीं लगायेगा तो हिंदू भाई बहन भगवा साफा या भगवा कुर्ती पहनकर आने का काम करेंगे.

-आदित्य पंडित, छात्र नेता

कुछ छात्र परिसर की निर्धारित ड्रेस को छोड़ अपनी धार्मिक ड्रेस पहनकर आ रहे हैं. अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. हमारा कोई भी छात्र क्लासों में किसी भी तरीके की यूनिफार्म के अलावा नहीं है. प्राचार्य मैनेजमेंट से बात किया जायेगा. जो ड्रेस कोड है उसे ही कॉलेज में लागू किया जाये.

-मुकेश कुमार, प्रॉक्टर

अलीगढ़: जिले के डीएस कॉलेज में छात्र नेताओं ने परिसर में बुर्का और टोपी पहनकर आने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बुर्का टोपी को कॉलेज परिसर मे बैन कराने की मांग उठाई है.

कॉलेज परिसर में धार्मिक पोशाक न पहनने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढे़ं :- अलीगढ़: उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छात्रों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज महाविद्यालय में बुधवार को परिसर में बुर्का न पहनने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं की मांग है कि कॉलेज परिसर में निर्धारित ड्रेस कोड से हटकर कुछ छात्र-छात्राएं धार्मिक पोशाक बुर्के और टोपी में नजर आते हैं जिसको बैन किया जाये.

वहीं कॉलेज प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर यह धार्मिक पोशाक कॉलेज में प्रतिबंधित नहीं की गई तो हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा कपड़ों में कॉलेज परिसर में दिखेंगे. इस पूरे मामले पर कालेज प्रॉक्टर ने प्राचार्य और कॉलेज मैनेजमेंट से बात करने की कही है.


बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं पर रोक लगाने के लियेर ज्ञापन दिया गया है. हमने कॉलेज प्रशासन को भी 72 घंटे का समय दिया है. अगर 72 घंटे के अंदर कॉलेज प्रशासन इस सब पर रोक नहीं लगायेगा तो हिंदू भाई बहन भगवा साफा या भगवा कुर्ती पहनकर आने का काम करेंगे.

-आदित्य पंडित, छात्र नेता

कुछ छात्र परिसर की निर्धारित ड्रेस को छोड़ अपनी धार्मिक ड्रेस पहनकर आ रहे हैं. अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. हमारा कोई भी छात्र क्लासों में किसी भी तरीके की यूनिफार्म के अलावा नहीं है. प्राचार्य मैनेजमेंट से बात किया जायेगा. जो ड्रेस कोड है उसे ही कॉलेज में लागू किया जाये.

-मुकेश कुमार, प्रॉक्टर

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में डी एस कॉलेज में छात्र नेताओं ने बुर्के के खिलाफ खोला मोर्चा. कॉलेज परिसर में बुर्का और टोपी पहन कर आने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर कालेज प्रशासन को दिया ज्ञापन. साथ ही 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बुर्का- टोपी को कालेज परिसर में बैन कराने की उठाई मांग. मांगे नहीं मानी गई तो हिंदू छात्र-छात्राएं नजर आएंगे भगवा रंग के चोले में. थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज विद्यालय में किया गया प्रदर्शन.Body:दरअसल थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज महाविद्यालय में आज छात्र नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. छात्र नेताओं ने मांग की है, कि कॉलेज परिसर में निर्धारित ड्रेस कोड से हटकर, कुछ छात्र-छात्राएं धार्मिक पोशाक बुर्के और टोपी में नजर आते हैं. जिस को बैन किया जाए. वहीं कालेज प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर यह धार्मिक पोशाक कालेज में प्रतिबंधित नहीं की गई तो हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा कपड़ों में कालेज परिसर में दिखेंगे. वहीं इस पूरे मामले पर कालेज प्रॉक्टर ने प्राचार्य और कॉलेज मैनेजमेंट से बात करने की कही.

छात्र नेता आदित्य पंडित ने बताया धर्म समाज महाविद्यालय के अंदर हमने जो अलगाववाद मानसिकता से प्रेरित होकर मुस्लिम छात्र-छात्राएं टोपी और बुर्के में यहां पर आते हैं, उन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. क्योंकि यह शिक्षा का मंदिर है.यहां पर कोई मदरसा नहीं, कोई दरगाह नहीं है, किसी पीर की मजार नहीं है जो यहां पर बुर्का और टोपी लगा कर आए. हमने कालेज प्रशासन को भी 72 घंटे का समय दिया है. 72 घंटे के अंदर कॉलेज प्रशासन इस सब पर रोक लगाए, अन्यथा की स्थिति में हमारे समस्त हिंदू भाई-बहन छात्र-छात्राएं नियमित जो हमारी धार्मिक पोशाक है. भगवा साफा हो या भगवा कुर्ती हो उन्हें पहनकर आने का काम करेंगे. समाज के अंदर या तो एकता का संदेश दिया जाए या इस महाविद्यालय से अन्यथा की स्थिति में हिंदू धार्मिक भावनाओं में आहूत होकर महाविद्यालय के अंदर प्रवेश करेंगे.Conclusion:कॉलेज प्रॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया इनका यह है कि साहब कॉलेज में कुछ छात्र अपनी धार्मिक ड्रेस पहन कर आ रहे हैं. जो कॉलेज की निर्धारित ड्रेस है, उसको नहीं पहन कर आ रहे हैं. हमारा मानना यह है कि क्योंकि अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. भारी छात्र हो सकते हैं आए हो. हमारा कोई छात्र क्लासों में किसी भी तरीके की यूनिफार्म के अलावा नहीं है. इस समय इस पर हम पूरे तरीके से ध्यान देंगे. प्राचार्य मैनेजमेंट से बात करेंगे. ड्रेस कोड है हमारी कॉलेज का उसे लागू करेंगे.

बाईट- आदित्य पंडित, छात्र नेता
बाईट- मुकेश कुमार, प्रॉक्टर- धर्म समाज कॉलेज,अलीगढ़

ललित कुमार, अलीगढ़
Up10052
9359724617


"खबर रैप से भेजी गई है"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.