अलीगढ़: जिले के डीएस कॉलेज में छात्र नेताओं ने परिसर में बुर्का और टोपी पहनकर आने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बुर्का टोपी को कॉलेज परिसर मे बैन कराने की मांग उठाई है.
इसे भी पढे़ं :- अलीगढ़: उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
छात्रों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, थाना गांधी पार्क इलाके में स्थित धर्म समाज महाविद्यालय में बुधवार को परिसर में बुर्का न पहनने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं की मांग है कि कॉलेज परिसर में निर्धारित ड्रेस कोड से हटकर कुछ छात्र-छात्राएं धार्मिक पोशाक बुर्के और टोपी में नजर आते हैं जिसको बैन किया जाये.
वहीं कॉलेज प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर यह धार्मिक पोशाक कॉलेज में प्रतिबंधित नहीं की गई तो हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा कपड़ों में कॉलेज परिसर में दिखेंगे. इस पूरे मामले पर कालेज प्रॉक्टर ने प्राचार्य और कॉलेज मैनेजमेंट से बात करने की कही है.
बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं पर रोक लगाने के लियेर ज्ञापन दिया गया है. हमने कॉलेज प्रशासन को भी 72 घंटे का समय दिया है. अगर 72 घंटे के अंदर कॉलेज प्रशासन इस सब पर रोक नहीं लगायेगा तो हिंदू भाई बहन भगवा साफा या भगवा कुर्ती पहनकर आने का काम करेंगे.-आदित्य पंडित, छात्र नेता
कुछ छात्र परिसर की निर्धारित ड्रेस को छोड़ अपनी धार्मिक ड्रेस पहनकर आ रहे हैं. अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. हमारा कोई भी छात्र क्लासों में किसी भी तरीके की यूनिफार्म के अलावा नहीं है. प्राचार्य मैनेजमेंट से बात किया जायेगा. जो ड्रेस कोड है उसे ही कॉलेज में लागू किया जाये.
-मुकेश कुमार, प्रॉक्टर