अलीगढ़ : पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में कैंडल मार्च निकालने वाले एएमयू प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी. एएमयू के कई दर्जन कर्मचारी और प्रोफेसरों ने छोटे बच्चों को साथ लेकर कैंडल मार्च निकाला था. इस मामले को अलीगढ़ पुलिस ने संज्ञान में लिया है.
आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि बच्चों को आगे करके विरोध प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. चार दिन पहले एएमयू कैंपस में प्रोफेसरों द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान धारा 144 की धज्जियां उड़ाई गईं थीं. पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीजी राजीव कृष्ण ने ऐसे मामलों को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऐसे लोग जो षड्यंत्र के तहत बच्चों का उपयोग करके धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण अलीगढ़ की कानून व्यवस्था व अपराध की समीक्षा करने आए थे. अलीगढ़ दौरे के समय उन्होंने पूर्व बीजेपी नेता नूपूर शर्मा के मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई भी ऑब्जेक्शनेबल स्लोगन या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निगरानी और कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुराने दंगाइयों पर भी पुलिस रिकॉर्ड निकाल रही है. समाज में जो धर्म के आधार पर विधि विरुद्ध काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मौके पर उन्होंने वन स्टॉप सेंटर पर महिला पीड़ितों को ज्यादा सुविधाएं देने की बात कही.
इसे पढ़ें- प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ AMU के छात्रों का प्रदर्शन, नारेबाजी