अलीगढ़: हिंदू जागरण मंच का पुतला फूंकने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक पुलिस ने रोक दिया. पुतले की छीना झपटी में सपा पदाधिकारी घायल हो गए. इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला-
- हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुरेंद्र सिंह भगोर के बयान को लेकर सपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे.
- सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति की जा रही है.
- जिलाधिकारी को बंधक बनाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही गई है, जो निंदनीय है.
- इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच का पुतला फूंकने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक दिया.
- पुतले की छीना झपटी में सपा पदाधिकारी घायल हो गए.
- इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने क्वार्सी बाईपास रोड पर जमकर हंगामा किया.
शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज व अभद्रता की. मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस लाठीचार्ज में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह घायल हुए हैं.
-रंजीत चौधरी, जिलाध्यक्ष, सपा छात्र सभा
पहले से कार्यक्रम प्रस्तावित था. वहीं इंस्पेक्टर ने दल बल के साथ सपा कार्यकर्ताओं पर धावा बोल दिया. वहीं हिंदू जागरण मंच के महामंत्री डॉ. सुरेंद्र सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
- अर्जुन सिंह, जिला अध्यक्ष, मुलायम यूथ ब्रिगेड
सपा कार्यकर्ता ज्ञापन देना चाह रहे थे. लेकिन इनके पास पुतला था और पुलिस से छीना झपटी में सपा कार्यकर्ता चोटिल हो गए. वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- अंजुम बी, एसीएम प्रथम, अलीगढ़