ETV Bharat / state

Aligarh News : सपा के मेयर प्रत्याशी ने लगाये गंभीर आरोप, जानिए चुनाव को लेकर क्या कहा

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:52 AM IST

यूपी के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'नगर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी और दो बार के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खा ने गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नगर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान विपक्ष के लिए पांच लोगों को अनुमति और सत्ता पक्ष के पांच सौ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई. जिला प्रशासन केवल देखता रहा. हाजी जमीर उल्ला खान ने सवाल उठाया कि ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'अभी शुरुआत में ही हालत ऐसे हैं, तो हमारे कार्यकर्ताओं व समर्थकों को वोट कैसे डालने देंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसको देख सकते हैं. सपा के महापौर प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग होगा. अगर निष्पक्ष चुनाव कराना है तो यहां पर चुनाव आयोग को यूपी सरकार से इतर कुछ अलग व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि अभी नामांकन में यह स्थिति है तो बाद में क्या होगा.'


उन्होंने कहा कि 'भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सत्तापक्ष के करीब पांच सौ लोग कलेक्ट्रेट में घुस गए और विपक्ष के केवल पांच लोगों को ही अंदर जाने दिया गया. पुलिस की भी हिम्मत नहीं थी कि सत्ता पक्ष के लोगों को रोक सके. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे. सत्ता के दबाव में अधिकारी खामोश हैं. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सत्ता पक्ष के पांच सौ आदमी घुस गए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. नामांकन कक्ष के पास नारे लगाए गये.'

सपा के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्ला ने कहा कि 'हम अपने हाईकमान को इस बारे में लिखकर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी सहित सभी के लिए पांच लोगों को नामांकन में जाने की अनुमति दी गई, जबकि सत्ता पक्ष के लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं किया गया.'

यह भी पढ़ें : पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, जानिए अन्य जिलों का हाल

देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी और दो बार के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खा ने गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नगर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान विपक्ष के लिए पांच लोगों को अनुमति और सत्ता पक्ष के पांच सौ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई. जिला प्रशासन केवल देखता रहा. हाजी जमीर उल्ला खान ने सवाल उठाया कि ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'अभी शुरुआत में ही हालत ऐसे हैं, तो हमारे कार्यकर्ताओं व समर्थकों को वोट कैसे डालने देंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसको देख सकते हैं. सपा के महापौर प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग होगा. अगर निष्पक्ष चुनाव कराना है तो यहां पर चुनाव आयोग को यूपी सरकार से इतर कुछ अलग व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि अभी नामांकन में यह स्थिति है तो बाद में क्या होगा.'


उन्होंने कहा कि 'भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सत्तापक्ष के करीब पांच सौ लोग कलेक्ट्रेट में घुस गए और विपक्ष के केवल पांच लोगों को ही अंदर जाने दिया गया. पुलिस की भी हिम्मत नहीं थी कि सत्ता पक्ष के लोगों को रोक सके. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे. सत्ता के दबाव में अधिकारी खामोश हैं. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सत्ता पक्ष के पांच सौ आदमी घुस गए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. नामांकन कक्ष के पास नारे लगाए गये.'

सपा के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्ला ने कहा कि 'हम अपने हाईकमान को इस बारे में लिखकर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी सहित सभी के लिए पांच लोगों को नामांकन में जाने की अनुमति दी गई, जबकि सत्ता पक्ष के लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं किया गया.'

यह भी पढ़ें : पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, जानिए अन्य जिलों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.