अलीगढ़: अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक इलाके में एटा में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी का फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक महिला जनपद हाथरस के बांग्ला चिकित्सालय में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रोरावर थाना पुलिस को इलाके के चंद्रलोक कॉलोनी में एक महिला की सुसाइड करने की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई.
वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक रेखा जनपद हाथरस के बांग्ला चिकित्सालय में एएनएम के पद पर कार्यरत थी, जो की इस समय जिला अलीगढ़ के दीनदयाल हॉस्पिटल में अटैचमेंट होने की वजह चंद्रलोक इलाके में स्थित घर से ही अपनी ड्यूटी कर रही थी. वहीं, मृतका के भाई जयकिशन ने बताया मृतका उनकी बड़ी बहन थी. खैर, उसने क्यों खुदकुशी की इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.