ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, लोगों ने भजन कीर्तन कर किया जलाभिषेक - aligarh akhileshwar mahadev temple

अलीगढ़ में डेढ़ सौ साल पुराने अखिलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. मंदिर में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग निकला. खुदाई कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी ट्रस्ट को दी. इसके बाद लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

Etv Bharat
खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:23 PM IST

अलीगढ़: जिले में थाना बन्नादेवी के रघुवीर पुरी स्थित खुदाई में शिवलिंग निकलने पर स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. दरअसल, यहां डेढ़ सौ साल पुराना अखिलेश्वर महादेव का मंदिर है. इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. हालांकि, मंदिर में पिलर लगाने के लिए खुदाई काम चल रहा था. जब पहला पिलर खड़ा करने के लिए खुदाई की गई तो उसमें शिवलिंग निकला. वहीं, इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को मिली तो लोग दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान शिंवलिंग का जलाभिषेक और पंचस्नान कराकर स्थान परिवर्तित कर टेंपरेरी रूप से मंदिर के अंदर रखा गया है. इस दौरान पहुंचे लोगों ने आरती, पूजा-अर्चना और प्रसाद भी बांटा.

मंदिर के संचालक सतीश गौड़ ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार होने पर शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. पिछले 4 साल से मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. वहीं, पिलर लगाने के लिए पिछले चार दिनों से खुदाई चल रही थी. 7 फीट खुदाई करने पर बाहरी प्रांगण में शिवलिंग पाया गया. रघुवीर पुरी का यह मंदिर 1880 से पहले का बना हुआ है. इस मंदिर का नाम अखिलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, मजदूर और पुजारी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-गजब करिश्मा! अलीगढ़ के इस मंदिर में शिवलिंग पर उभरा चेहरा, देखें Video

जब खुदाई कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी ट्रस्ट को दी तो लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. खुदाई कर रहे मजदूर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 7 फीट गहराई में खुदाई चल रही थी. इसी दौरान शिवलिंग निकला. वहीं, स्थानीय लोगों ने भजन-कीर्तन कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. शिवलिंग पर फूल माला चढ़ाकर आरती की गई. फिर लड्डू चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया.

यह भी पढ़े-कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज होने पर रो पड़े संत परमहंस आचार्य, कही ये बड़ी बात

अलीगढ़: जिले में थाना बन्नादेवी के रघुवीर पुरी स्थित खुदाई में शिवलिंग निकलने पर स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. दरअसल, यहां डेढ़ सौ साल पुराना अखिलेश्वर महादेव का मंदिर है. इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. हालांकि, मंदिर में पिलर लगाने के लिए खुदाई काम चल रहा था. जब पहला पिलर खड़ा करने के लिए खुदाई की गई तो उसमें शिवलिंग निकला. वहीं, इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को मिली तो लोग दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान शिंवलिंग का जलाभिषेक और पंचस्नान कराकर स्थान परिवर्तित कर टेंपरेरी रूप से मंदिर के अंदर रखा गया है. इस दौरान पहुंचे लोगों ने आरती, पूजा-अर्चना और प्रसाद भी बांटा.

मंदिर के संचालक सतीश गौड़ ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार होने पर शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. पिछले 4 साल से मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. वहीं, पिलर लगाने के लिए पिछले चार दिनों से खुदाई चल रही थी. 7 फीट खुदाई करने पर बाहरी प्रांगण में शिवलिंग पाया गया. रघुवीर पुरी का यह मंदिर 1880 से पहले का बना हुआ है. इस मंदिर का नाम अखिलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, मजदूर और पुजारी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-गजब करिश्मा! अलीगढ़ के इस मंदिर में शिवलिंग पर उभरा चेहरा, देखें Video

जब खुदाई कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी ट्रस्ट को दी तो लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. खुदाई कर रहे मजदूर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 7 फीट गहराई में खुदाई चल रही थी. इसी दौरान शिवलिंग निकला. वहीं, स्थानीय लोगों ने भजन-कीर्तन कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. शिवलिंग पर फूल माला चढ़ाकर आरती की गई. फिर लड्डू चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया.

यह भी पढ़े-कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज होने पर रो पड़े संत परमहंस आचार्य, कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.