अलीगढ़ः अलीगढ़ में अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लिंग जांच (sex determination test) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. घटना में टेक्नीशियन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा की PC PNDT (गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) टीम ने छापामार कार्रवाई कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह अल्ट्रासाउंड केंद्र थाना टप्पल इलाके नूरपुर रोड पर पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से चलाया जा रहा था. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम की सूचना सीएमओ और जिलाधिकारी को भी दी गई है. एसडीएम ने सेंटर को सीज कर दिया है. मौके से बरामद दस्तावेजों को जप्त कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा की PC PNDT टीम अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जब अपने परिचित को जांच के लिए भेजा, तो वहां पैसे लेकर सेक्स डिटरमिनेशन टेस्ट (sex determination test) किया जा रहा था. इसी दौरान टीम ने एकाएक छापा मारकर पुष्पांजलि क्लीनिक अल्ट्रासाउंड में की जा रही अनियमितताओं का पर्दाफाश किया. अल्ट्रासाउंड केंद्र का रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो चुका है. मौके पर कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था टेक्नीशियन की मदद से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था.
हरियाणा से आए PC PNDT टीम के नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह ने बताया कि जिस पेशेंट को अल्ट्रासाउंड केंद्र भेजा गया. वहां टेक्नीशियन ने जांच के बाद भूण्र में लड़का होना की जानकारी दी. इसके बाद टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. टीम के अधिकारी मान सिंह ने बताया कि मौके पर कई और लोग लिंग परीक्षण के लिए आए थे. अल्ट्रासाउंड के लिए एक डॉक्टर का होना जरूरी होता है. लेकिन, यहां टेक्नीशियन ही लिंग परीक्षण कर रहा था.
मौके पर मौजूद अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि हरियाणा की टीम ने अल्ट्रासाउंड में गड़बड़ी को पकड़ा है. सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं, इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में टेक्नीशियन, रिसेप्शनिस्ट और मालिक अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल कटिहार ने बताया कि अवैध तरीके से पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड केंद्र को चलाया जा रहा था. हरियाणा की टीम ने छापा मारा है. सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में गैंगस्टर जवाहिर की 126.40 करोड़ की सम्पत्ति जब्त