ETV Bharat / state

26 मार्च भारत बंद : संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से की अपील - अलीगढ़ सयुंक्त किसान मोर्चा

किसानों के आंदोलन को 26 मार्च को 4 महीने पूरे होने वाले हैं. जिसको लेकर किसानों ने तैयारी कर ली है. किसानों ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है.

भारत बंद का आह्वान
भारत बंद का आह्वान
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:58 PM IST

अलीगढ़: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के संघर्ष को 26 मार्च को 4 महीने पूरे होने पर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के तमाम किसान संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्र संगठनों, बार संघ, राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने इस बंद का समर्थन किया है. यह बंद सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. पूर्ण भारत बंद के तहत सभी दुकानें, मॉल, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. तमाम छोटी व बड़ी सड़कें और ट्रेनें रोकी जाएंगी. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली के अंदर भी भारत बंद का प्रभाव रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में भारत बंद की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष : डॉ. राही मासूम रजा जिन्होंने लिखे महाभारत के डायलॉग


सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा

दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसानों के धरने चल रहे हैं, वे सड़क पहले से बंद हैं. इस दौरान वैकल्पिक रास्ते खोले गए थे. कल के भारत बंद के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इन वैकल्पिक रास्तों को भी बंद किया जाएगा. भारत बंद की मांगों में तीन कृषि कानूनों को रद्द करना है. साथ ही एमएसपी व खरीद पर कानून बनें. किसानों पर किए सभी पुलिस केस रद्द हों. बिजली बिल और प्रदूषण बिल वापस हों. डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतें कम करें. प्राइवेट मंडियों को बंद करें. चारों श्रम कानून वापस लो.

कार्यकर्ताओं को निर्देश

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारी नागरिकों से अपील की है कि शांत रहते हुए बंद को सफल बनाएं. किसी भी प्रकार की नाजायज बहस में न उलझें. यह किसानों के सब्र का ही परिणाम है कि आन्दोलन इतना लम्बा चला है. हमें निरन्तर सफलताएं मिल रही हैं. भारत बंद के दौरान आम जन को परेशानी न हो इसके लिए लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. एंबुलेंस, शादी ब्याह, बारातों की बसें न रोकें. बंद के दौरान फंसे यात्रियों के खाने-पीने का बंदोबस्त भी करें. वहीं अपील की गई है कि कल किसान मंडियों में न जाएं. हरसंभव बाजार जाने या यात्रा करने से बचें.

समर्थन करने की अपील

जिले में भी बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तमाम बाजारों, मंडियों में जाकर बंद का समर्थन करने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शशिकांत ने बताया कि किसान संगठनों को सभी व्यापारी संगठनों और आढ़तियों ने सहयोग व समर्थन के लिए आश्वस्त किया है.

अलीगढ़: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के संघर्ष को 26 मार्च को 4 महीने पूरे होने पर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के तमाम किसान संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्र संगठनों, बार संघ, राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने इस बंद का समर्थन किया है. यह बंद सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. पूर्ण भारत बंद के तहत सभी दुकानें, मॉल, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे. तमाम छोटी व बड़ी सड़कें और ट्रेनें रोकी जाएंगी. एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली के अंदर भी भारत बंद का प्रभाव रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में भारत बंद की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष : डॉ. राही मासूम रजा जिन्होंने लिखे महाभारत के डायलॉग


सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा

दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसानों के धरने चल रहे हैं, वे सड़क पहले से बंद हैं. इस दौरान वैकल्पिक रास्ते खोले गए थे. कल के भारत बंद के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इन वैकल्पिक रास्तों को भी बंद किया जाएगा. भारत बंद की मांगों में तीन कृषि कानूनों को रद्द करना है. साथ ही एमएसपी व खरीद पर कानून बनें. किसानों पर किए सभी पुलिस केस रद्द हों. बिजली बिल और प्रदूषण बिल वापस हों. डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतें कम करें. प्राइवेट मंडियों को बंद करें. चारों श्रम कानून वापस लो.

कार्यकर्ताओं को निर्देश

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारी नागरिकों से अपील की है कि शांत रहते हुए बंद को सफल बनाएं. किसी भी प्रकार की नाजायज बहस में न उलझें. यह किसानों के सब्र का ही परिणाम है कि आन्दोलन इतना लम्बा चला है. हमें निरन्तर सफलताएं मिल रही हैं. भारत बंद के दौरान आम जन को परेशानी न हो इसके लिए लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. एंबुलेंस, शादी ब्याह, बारातों की बसें न रोकें. बंद के दौरान फंसे यात्रियों के खाने-पीने का बंदोबस्त भी करें. वहीं अपील की गई है कि कल किसान मंडियों में न जाएं. हरसंभव बाजार जाने या यात्रा करने से बचें.

समर्थन करने की अपील

जिले में भी बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तमाम बाजारों, मंडियों में जाकर बंद का समर्थन करने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शशिकांत ने बताया कि किसान संगठनों को सभी व्यापारी संगठनों और आढ़तियों ने सहयोग व समर्थन के लिए आश्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.