अलीगढ़: जिले में टप्पल थाना के यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस-एसटीएफ से बदमाशों की मुठभेड़ में हरियाणा का इनामी बदमाश ढेर हो गया. देर रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत हो गई. बदमाश की पहचान बब्लू निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है. मृत बदमाश बब्लू पर 50 हजार का इनाम था. टप्पल, अतरौली, बुलंदशहर के सलेमपुर थाने में कई संगीन वारदातों में बब्लू वांछित चल रहा था.
अलीगढ़: टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे पर मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर - police encounter crook
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश की मौत हो गई. बता दें कि बदमाश पर पहले से विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज थे.
मुठभेड़ में बदमाश की मौत
अलीगढ़: जिले में टप्पल थाना के यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस-एसटीएफ से बदमाशों की मुठभेड़ में हरियाणा का इनामी बदमाश ढेर हो गया. देर रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत हो गई. बदमाश की पहचान बब्लू निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है. मृत बदमाश बब्लू पर 50 हजार का इनाम था. टप्पल, अतरौली, बुलंदशहर के सलेमपुर थाने में कई संगीन वारदातों में बब्लू वांछित चल रहा था.
मुठभेड़ में बदमाश की मौत.
मुठभेड़ में बदमाश की मौत.