ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:51 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन स्केटिंग ग्रांउड में हो रहा है. आल इंडिया लेवल पर इस चैम्पियनशिप का आयोजन एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोशियेशन और गेम्स कमेटी करा रही है. इस प्रतियोगिता में एंट्री फीस फ्री है. इस चैम्पियनशिप में देशभर की 13 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता की इनाम राशि एक लाख रुपये से अधिक है, जिसमें बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर का इनाम भी शामिल है. इस खेल में रोलर स्केंटिग फेडरेशन आफ इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस चैम्पियनशिप में कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन.

रोलर स्केटिंग हॉकी का हो रहा आयोजन

  • एएमयू में स्केटिंग का इतिहास बहुत पुराना है यहां आजादी से पहले यहां रोलर स्केटिंग हाकी खेली जाती थी.
  • एएमयू के ओल्ड ब्वॉयज डॉ. आजम मीर बताते हैं कि 1934 में यहां स्केटिंग की शुरुआत हुई थी और वर्तमान जिमखाना वाले स्थान पर स्केटिंग रिंग हुआ करती थी.
  • वर्तमान रिंग का निर्माण करीब 45 साल पहले हुआ था, यहां से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं.
  • हाल ही में एएमयू छात्र नईम इंडिया अंडर 19 का कप्तान बनकर विदेशी धरती पर खेलने गया था.
  • डा. आजम मीर ने बताया कि यूपी में ये खेल कम पापुलर है, लेकिन हरियाणा, पंजाब और दक्षिण भारत में इस खेल की ख्याति है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन स्केटिंग ग्रांउड में हो रहा है. आल इंडिया लेवल पर इस चैम्पियनशिप का आयोजन एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोशियेशन और गेम्स कमेटी करा रही है. इस प्रतियोगिता में एंट्री फीस फ्री है. इस चैम्पियनशिप में देशभर की 13 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता की इनाम राशि एक लाख रुपये से अधिक है, जिसमें बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर का इनाम भी शामिल है. इस खेल में रोलर स्केंटिग फेडरेशन आफ इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस चैम्पियनशिप में कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन.

रोलर स्केटिंग हॉकी का हो रहा आयोजन

  • एएमयू में स्केटिंग का इतिहास बहुत पुराना है यहां आजादी से पहले यहां रोलर स्केटिंग हाकी खेली जाती थी.
  • एएमयू के ओल्ड ब्वॉयज डॉ. आजम मीर बताते हैं कि 1934 में यहां स्केटिंग की शुरुआत हुई थी और वर्तमान जिमखाना वाले स्थान पर स्केटिंग रिंग हुआ करती थी.
  • वर्तमान रिंग का निर्माण करीब 45 साल पहले हुआ था, यहां से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं.
  • हाल ही में एएमयू छात्र नईम इंडिया अंडर 19 का कप्तान बनकर विदेशी धरती पर खेलने गया था.
  • डा. आजम मीर ने बताया कि यूपी में ये खेल कम पापुलर है, लेकिन हरियाणा, पंजाब और दक्षिण भारत में इस खेल की ख्याति है.
Intro:अलीगढ़ : अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हाकी का आयोजन स्केटिंग ग्राउड में किया जा रहा है. आल इंडिया लेवल पर इस चैम्पियनशिप का आयोजन एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोशियेशन व गेम्स कमेटी करा रही है.इस प्रतियोगिता में इंट्री फीस फ्री है.इस चैम्पियनशिप में देश भर की 13 टीम भाग ले रही हैं.  प्रतियोगिता की इनाम राशि एक लाख रुपये से अधिक है.जिसमें बेस्ट गोलकीपर व बेस्ट प्लेयर का प्राइज भी शामिल है. इस खेल में रोलर स्केंटिग फेडरेशन आफ इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.इस चैम्पियनशिप में 29 मैच खेले जाएंगे. हाकी को देश भर में पहचान मिली है. लेकिन रोलर स्केटिंग हाकी के खेल में युवा आगे आ रहे हैं.  







Body:आजादी से पहले एएमयू में रोलर हाकी स्केटिंग


एएमयू में स्केटिंग का इतिहास बहुत पुराना है. आजादी से पहले यहां रोलर स्केटिंग हाकी खेली जाती थी. एएमयू के ओल्ड ब्वायज डॉ. आजममीर बताते हैं कि 1934 में यहां स्केटिंग की शुरुआत हुई थी. वर्तमान जिमखाना वाले स्थान पर स्केटिंग रिंग हुआ करती थी . वर्तमान रिंग का निर्माण करीब 45 साल पहले हुआ था. यहां से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं. लेकिन इस खेल का एक्सपोजर कम होने से खिलाडियों की पहचान नहीं बन पाती है. हाल ही में एएमयू छात्र नईम इंडिया अंडर 19 का कप्तान बनकर विदेशी धरती पर खेलने गया था.एएमयू से करीब 20  खिलाड़ी अंतरर्राष्टीय स्तर पर खेल चुके हैं. डा आजमनीर ने बताया कि यूपी में ये खेल कम पापुलर है.लेकिन हरियाणा, पंजाब व दक्षिण भारत में इस खेल की ख्याति है.खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेलता है लेकिन खिलाड़ी की पहचान नहीं बन पाती है.उन्होंने कहा कि इस खेल के एक्सपोजर की जरुरत है.


Conclusion:खिलाड़ियों के लिए है पूरा इंतजाम

 एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. आजममीर ने बताया कि रोलर स्केटिंग हाकी चैंपियनशिप में इंट्री बिल्कुल फ्री है. प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के नि:शुल्क रहने, खाने एवं नाश्ता आदि का भी प्रबंध किया गया है. जम्मू कश्मीर, करनाल, तमिलनाडु, यमुनानगर, चंडीगढ़, हरियाणा,हैदराबाद, बिजनौर, दिल्ली, एएमयू एवं गुरुग्राम आदि जगहों की टीमें इसमें शामिल हो रही हैं.   

बाइट - डा आजम मीर , उपाध्यक्ष, एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसियेशन

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.