ETV Bharat / state

अलीगढ़: रिटायर्ड दरोगा के घर का चोरों का धावा, लाखों का माल लेकर हुए हवा - डॉ अरविंद कुमार,एसपी क्राइम

चोरों के बुलंद हौसले की एक और घटना अलीगढ़ से मंगलवार को सामने आई. जहां पुलिस के ही एक रिटायर दरोगा के मकान को शातिरों ने अपना निशाना बनाया और बंद मकान से 1 लाख की नगदी सहित लाखों के जेवरात की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.

रिटायर्ड दरोगा के घर का चोरों का धावा.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:51 PM IST

अलीगढ़: थाना इगलास कस्बा के किला खेड़ा मोहल्ले में मंगलवार को चोरों ने एक रिटायर दरोगा के धर को तब निशाना बनाया जब सारा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. रमेश चंद्र पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा है. घटना बीती रात सोमवार की है. जब वह अपने पुत्र के साले की सगाई समारोह में परिवार के साथ बहार गए हुए थे. तभी पीछे से चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर लिया. जिसमें लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी शामिल हैं.

मौके पर मुआयना करती यूपी पुलिस.

मंगलवार को शादी समारोह से वापस लौटने रमेश चंद्र जब घर के मेन गेट का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने सूचना 100 नंबर पर दी, सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी. रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि घर से लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामान जिसमें एक लाख की नगदी, गले का सेट और अन्य सोने के जेवरात चोरी हुए हैं

अलीगढ़: थाना इगलास कस्बा के किला खेड़ा मोहल्ले में मंगलवार को चोरों ने एक रिटायर दरोगा के धर को तब निशाना बनाया जब सारा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. रमेश चंद्र पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा है. घटना बीती रात सोमवार की है. जब वह अपने पुत्र के साले की सगाई समारोह में परिवार के साथ बहार गए हुए थे. तभी पीछे से चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर लिया. जिसमें लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी शामिल हैं.

मौके पर मुआयना करती यूपी पुलिस.

मंगलवार को शादी समारोह से वापस लौटने रमेश चंद्र जब घर के मेन गेट का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने सूचना 100 नंबर पर दी, सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी. रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि घर से लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामान जिसमें एक लाख की नगदी, गले का सेट और अन्य सोने के जेवरात चोरी हुए हैं

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में चोरों ने पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के मकान को बनाया निशाना. बंद मकान से 50 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी. शादी समारोह में गए हुए थे परिजन. शादी समारोह से वापस लौटे परिजनों ने ताला टूटा देखकर 100 नंबर पर पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में करने में जुटी. थाना इगलास कस्बा के किला खेड़ा मोहल्ले की है घटना.


Body:दरअसल कस्बा इगलास के मोहल्ला किला खेड़ा के रहने वाले रमेश चंद्र पुलिस विभाग से रिटायर्ड दरोगा है. बीती रात्रि को वह अपने पुत्र के साले की सगाई समारोह में परिवार के साथ बहार गए हुए थे. पीछे से चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर हाथ साफ कर लिया. लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए. वही आज शादी समारोह से वापस लौटने पर घर के मेन गेट का दरवाजा खुला देखकर उनके होश फाख्ता हो गए और जिसकी सूचना 100 नंबर पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

गृह स्वामिनी सरोज देवी ने बताया मैं शादी में गई मेरे बड़े लड़के के साले की शादी थी, सब लोग गए थे. ताले सब लगा कर. सुबह मेरा छोटा वाला लड़का आया उसने देखा सुबह 4:00 बजे तो ताले सब टूटे पड़े हैं. छेनी से ताले तोड़े हैं तीन अलमारी है तीनों तोड़ दी है. उसमें से सब चीज ले गए. आठ से दस लाख रुपये का सामान होगा. एक लाख नगद था, गले का सेट है, चूड़ी है सोने की चार और खडुआ, अंगूठी, झाले और झुमकी टॉप्स और सुई धागे.


Conclusion:ग्रह स्वामी का बेटा संदीप ने बताया रात हमारा पूरा परिवार शादी में गया हुआ था. बड़े भाई के साले की सगाई में, सुबह मैं यहां आया. सबसे पहले घर आया पहले मैंने आकर देखा, मैंने गाड़ी खड़ी करी मेरी नजर गेट पर गई. मैंने देखा गेट खुला हुआ था. जबकि में ताला लगाकर गया था. अंदर से गेट खुला हुआ था, मैंने आकर देखा मैं अंदर घुसा नहीं. मैंने मोहल्ले वालों को इकट्ठा किया. डर के मारे मैं अंदर घुसा नहीं था. किअंदर कोई हो ना. ताला लगा कर गया था खुला कैसे मिला. मैंने मोहल्ले वालों को बुलाया उनके साथ अंदर गया. हमारे घर वाले जितने ताले लगाकर गए थे सब टूटे मिले थे. सब अलमारी मैं से सब सामान ले गए चोरी हुई है. घर में हम दोनों भाइयों की सिक्का की अंगूठी मम्मी की पूरी चीज, भाभी की मेरी घरवाली की चीज, जो सामान मिला था और जो मम्मी की चीज थी. एक सोने का हार, मेरी पत्नी की और मेरी भाभी की चीज. एक सोने का हार, मेरी मेरी पत्नी की और मेरी भाभी की चीज. बड़े भाई की लर मेरी अंगूठी 50 से 55 हजार का केस था, मैंने तुरंत सो नंबर पर फोन किया.

एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार ने बताया एक सूचना थाने पर आई है. हमारे डिपार्टमेंट के रिटायर्ड दरोगा उन्होंने तहरीर दी है. वह कहीं बाहर थे उनके घर में चोरी हुई है. उसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसमें आगे कार्यवाही करके उसको ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.

बाईट- सरोज देवी, गृहस्वामिनी
बाईट- संदीप, गृह स्वामी का बेटा
बाईट- डॉ अरविंद कुमार एसपी क्राइम

ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.