अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र में टेंपो चालक ने एक युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं. इसके बाद 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. होश आने पर युवक चीखने और चिल्लाने लगा. युवक को चिल्लाता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजा. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घटना थाना छर्रा स्थित गांव बादशाह नगला की है. कल्लू नामक युवक गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. शुक्रवार शाम वह गाजियाबाद से अपने घर जा रहा था. बस जसरथपुर के पास एक होटल पर छोड़कर चली गई. टेंपो चालक ने युवक को पनेठी जाने की बात कहते हुए बैठा लिया. इसके बाद युवक को नशीला पाउडर सुंघाकर बेहोश कर 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. नकदी लूटने के बाद युवक की दोनों आंखों फोड़कर झाड़ियों में फेंक दिया.
युवक की आंखें फोड़कर झाड़ियों में फेंका - robber burst man eyes in aligarh
अलीगढ़ जिले में टेंपो चालक एक युवक की आंखें फोड़कर और नकदी लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
![युवक की आंखें फोड़कर झाड़ियों में फेंका etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10011909-1092-10011909-1608964900303.jpg?imwidth=3840)
अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र में टेंपो चालक ने एक युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं. इसके बाद 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. होश आने पर युवक चीखने और चिल्लाने लगा. युवक को चिल्लाता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजा. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घटना थाना छर्रा स्थित गांव बादशाह नगला की है. कल्लू नामक युवक गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. शुक्रवार शाम वह गाजियाबाद से अपने घर जा रहा था. बस जसरथपुर के पास एक होटल पर छोड़कर चली गई. टेंपो चालक ने युवक को पनेठी जाने की बात कहते हुए बैठा लिया. इसके बाद युवक को नशीला पाउडर सुंघाकर बेहोश कर 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. नकदी लूटने के बाद युवक की दोनों आंखों फोड़कर झाड़ियों में फेंक दिया.