अलीगढ़: राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी की तरफ से सपा के एक पूर्व विधायक के अपमान वाले वायरल वीडियो के मामले में आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद उनके आवास पहुंचे. डॉ. मसूद अहमद ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पहुंचकर इगलास की रैली में गलतफहमी के चलते हुई घटना पर खेद व्यक्त किया. इस दौरान डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बहुत भले और नेक इंसान हैं. परिचय न होने की वजह से यह स्थिति बनी. कहा कि आपकी लोकप्रियता की जानकारी के बाद जयंत चौधरी ने उन्हें वहां भेजा है.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि उस दिन इगलास मंच पर हुई घटना का वीडियो वायरल होने से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें बहुत सम्मान देती है. लेकिन जयंत चौधरी ने इसका एहसास कर दुख जताया है, इससे उनके सभी गिले-शिकवे दूर हो गए.
दरअसल, बीते दिनों इगलास में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त जनसभा थी. इस दौरान मंच पर सपा के विधायक को जयंत चौधरी ने झटक कर धक्का दे दिया. इससे सपा नेता हाजी जमीर उल्ला खान अपमानित महसूस कर रहे थे. वहीं उनके समर्थकों में भी इसको लेकर भारी नाराजगी थी. हालांकि घटना को लेकर जयंत चौधरी की तरफ से कोई बयान नहीं आया. लेकिन एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने मामले को लपक लिया. ओवैसी ने इस घटना के बहाने फिरोजाबाद की जनसभा में कहा कहा कि मुसलमान का जहां अपमान होता है वहां क्यों जाते हैं. मैं मुसलमानों को कंधे पर बैठाने को तैयार हूं.
यह भी पढ़ें- सपा-आरएलडी की रैली में हुई होर्डिंग व पोस्टरों की लूट
बता दें कि समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोक दल का तालमेल होने के चलते सपा से दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान इगलास की संयुक्त रैली में गए थे. हालांकि इस रैली में अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी मंच पर अपने दल के नेताओं के साथ हाथ उठा रहे थे. इसी दौरान जयंत चौधरी ने हाजी जमीर उल्ला को झटक कर पीछे कर दिया. इसको लेकर सपा विधायक जमीर उल्ला ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद उनके गिले-शिकवे दूर करने उनके अलीगढ़ आवास पहुंचे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप