ETV Bharat / state

मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार

थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी में व्यापारी सचिन अग्रवाल द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी न देने पर उनके घर लूट के आरोपी दीपक मुर्गी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश.
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:05 AM IST

अलीगढ़: थाना टप्पल पुलिस ने गांव वाजिदपुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजारी लुटेरा गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ से 3 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में 11 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते थाना टप्पल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार (29 नवंबर) रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी लुटेरा दीपक उर्फ मुर्गी पुत्र मुनेश जाट निवासी जरतौली थाना टप्पल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर की शाम को कस्बा जट्टारी निवासी व्यापारी सचिन अग्रवाल के घर में घुसकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व न देने पर लूटपाट को अंजाम देने की घटना हुई थी. इस घटना में कस्बे के ही जरतौली रोड निवासी दीपक उर्फ मुर्गी का नाम सामने आया था. तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी. इस घटना में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था.

पुलिस के मुताबिक थाना टप्पल पुलिस शनिवार देर रात्रि को चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान गांव वाजिदपुर से मादक की ओर आने वाले रास्ते पर बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. इस जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. जिसकी पहचान दीपक उर्फ मुर्गी के रूप में हुई है. उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनपद के अलग-अलग थानों में दीपक उर्फ मुर्गी पर लूट, हमला व गैंगस्टर आदि के करीब 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

अलीगढ़: थाना टप्पल पुलिस ने गांव वाजिदपुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजारी लुटेरा गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ से 3 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में 11 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते थाना टप्पल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार (29 नवंबर) रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी लुटेरा दीपक उर्फ मुर्गी पुत्र मुनेश जाट निवासी जरतौली थाना टप्पल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर की शाम को कस्बा जट्टारी निवासी व्यापारी सचिन अग्रवाल के घर में घुसकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व न देने पर लूटपाट को अंजाम देने की घटना हुई थी. इस घटना में कस्बे के ही जरतौली रोड निवासी दीपक उर्फ मुर्गी का नाम सामने आया था. तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी. इस घटना में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था.

पुलिस के मुताबिक थाना टप्पल पुलिस शनिवार देर रात्रि को चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान गांव वाजिदपुर से मादक की ओर आने वाले रास्ते पर बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. इस जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. जिसकी पहचान दीपक उर्फ मुर्गी के रूप में हुई है. उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनपद के अलग-अलग थानों में दीपक उर्फ मुर्गी पर लूट, हमला व गैंगस्टर आदि के करीब 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.