अलीगढ़: चंडौस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डेटा खुर्द में मंगलवार को अपने ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. लेकिन अस्पताल में 24 घंटे बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. सूचना पर देर रात राजस्व मंत्री अनूप प्रधान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
जिले के चंडौस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डेटा खुर्द ससुराल गए 40 वर्षीय व्यक्ति सत्यपाल पुत्र जयप्रकाश की मृत्यु पर परिजनों ने ससुरालीजनों पर विषैला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. लेकिन 24 घंटे हो जाने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान देर रात जेएन मेडिकल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति सत्यपाल पुत्र जयप्रकाश मंगलवार को अपनी ससुराल चांदपुर गया हुआ था. जहां मंगलवार की दोपहर ही सत्यपाल की ससुराल से फोन आया कि सत्यपाल ने विषैला पदार्थ खा लिया है. उसे लेकर ससुराली जन जेएन मेडिकल जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत सत्यपाल के परिजन जेएन मेडिकल पहुंचे. जहां सत्यपाल की मृत्यु हो गई थी.
मंत्री अनूप प्रधान का कहना है कि घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर 24 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि एक पोस्टमार्टम के लिए जब मंत्री को देर रात आना पड़ा है. तो यहां रोजाना मृतक के परिजनों का क्या होता होगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन व अधिकारियों पर सवालिया निशान उठाते हुए मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Constable Song Video Viral: लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक...