ETV Bharat / state

जिस घर में सर सैय्यद ने आखिरी पल बिताए, उन्ही के नाम पर बना संग्रहालय - Sir Syed's death anniversary

आधुनिक भारत के महान सुधारक और वास्तुकार तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर 27 मार्च को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी. सर सैयद अहमद खान ने अपने जीवन के आखरी पल अपने शिक्षण संस्थान में बने आवास में गुजारा था, जिसे आज सर सैयद हाउस के नाम से जाना जाता है. यहां पर सर सैयद द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले सामान संग्रहीत किए गए हैं.

संग्रहालय
संग्रहालय
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:26 PM IST

अलीगढ़ : सर सैयद अहमद खान के आदर्श आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं. शिक्षा और सोशल रिफॉर्म के क्षेत्र में उनके काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने समाज को एक रोशनी दिखाई थी. इसलिए सर सैयद अहमद खान की पैदाइश और पुण्यतिथि दोनों ही बड़े श्रद्धा से मनाई जाती है. सर सैय्यद ने सन् 1875 में एक छोटे से मदरसे की नींव रखी थी. जो आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी का रूप ले चुकी है. जहां 25 हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ले रहे हैं. यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट कालेज हैं, जिसमें पढ़े छात्र पूरी दुनिया के 104 मुल्क में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. 19वीं शताब्दी के पब्लिक इंटेलेक्चुअल में सर सैयद का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है. मुसलमानों में पहले इंटेलेक्चुअल में जाने जाते हैं. उनकी पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया जा रहा है.

संग्रहालय
संग्रहालय

उनके आवास को बना दिया गया संग्रहालय

सर सैयद अहमद खान ने अपने जीवन के आखरी पल अपने शिक्षण संस्थान में बने आवास में गुजारा था, जिसे आज सर सैयद हाउस के नाम से जाना जाता है. यहां पर सर सैयद द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले सामान संग्रहीत किए गए हैं. यहां मौजूद चीजें उनकी सादगी की गवाह हैं. उनकी इस्तेमाल की गई चीजों को संजोकर संग्रहालय बनाया गया है. उनके द्वारा इस्तेमाल की गई कुर्सी, टेबल, मेहमानों को बैठने के लिए सोफा, लकड़ी की छड़ी, घड़ी, उर्दू और अंग्रेजी में किए गए हस्ताक्षर आज भी सुरक्षित रखे गए हैं. वही सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि के 100 वर्ष पूरे होने पर 1998 में भारत सरकार द्वारा उन पर जारी किया गया डाक टिकट भी मौजूद है. उनके दुर्लभ फोटो भी इस संग्रहालय में लोगों को देखने के लिए लगाए गए हैं.

संग्रहालय
संग्रहालय
गैर मुस्लिमों से थे अच्छे ताल्लुकातएएमयू के जन संपर्क विभाग के राहत अबरार ने कहा कि सर सैयद अहमद खान का मिशन अभी भी अधूरा है. सर सैयद अहमद खान केवल शिक्षा संस्थान ही नहीं खड़ा करना चाहते थे. बल्कि वे हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना चाहते थे. सर सैयद अहमद खान बहुत बड़े पब्लिक रिलेशन के आदमी थे. वे गैर मुस्लिमों से भी अपने ताल्लुकात रखे थे. सर सैयद अहमद खान आर्य समाज के दयानंद सरस्वती के साथ बैठते थे. अलीगढ़ में सुरेंद्रनाथ बनर्जी, दादा भाई नौरोजी से उनके ताल्लुकात थे. एमएओ कॉलेज स्थापना के समय स्वयं भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल भी अलीगढ़ आए थे.
संग्रहालय
संग्रहालय
चेचक को खत्म कराने में अहम रोलसर सैयद के समय में लोग स्माल पॉक्स (चेचक) से मर रहे थे. वह वायसराय काउंसिल के मेंबर थे. उन्होंने चेचक के टीका लगाने का रिजोल्यूशन काउसिंल में पास कराया था. उस समय चेचक को 'माता' कहकर बुलाया जाता था और टीके का रिजोल्यूशन पास कराने पर सर सैयद अहमद खान की मुखालफत भी हुई थी, लेकिन चेचक को खत्म करने में सर सैयद का अहम रोल था. राहत अबरार ने बताया कि कोरोना को भी ऐसे ही खत्म करना है.
संग्रहालय
संग्रहालय
विश्वविद्यालय में अच्छे रिसर्च नहीं हो रहे

राहत अबरार ने बताया कि जिस तरीके से एएमयू में रिसर्च होनी चाहिए. वह रिसर्च नहीं हो रही है. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के पब्लिकेशन नहीं आ पा रहे हैं. बहुत से डिपार्टमेंट में रिसर्च नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सब सर सैयद को याद जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनके बतायें मॉडर्न एजुकेशन को नहीं अपना पा रहे हैं.

तालीम के जरिये ही राजनीतिक शक्ति मिलेगी

सर सैयद अहमद खान पर मुस्लिम लीग जैसे संस्थानों को आगे बढ़ाने का आरोप लगता है. इस पर एएमयू के सहायक मेंबर इंचार्ज राहत अबरार कहते है कि सर सैयद अहमद खान की 27 मार्च 1897 में डेथ हो गई थी और मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में हुई थी. उन्होंने बताया कि सर सैयद अहमद खान के जेहन में द्वि राष्ट्रवाद सिद्धांत नहीं था. सर सैयद ने हिंदुस्तान के अंदर आजादी का ख्वाब देखा था. उन्होंने कहा था कि तालीम के जरिए ही राजनीतिक शक्ति पाई जा सकती है. उनका मानना था कि हिंदुस्तान के लोग अपनी सरकार बनाएं और पार्लियामेंट और असेंबली में पढ़े-लिखे भारतीय ज्यादा से ज्यादा पहुंचे. यह सर सैयद अहमद का ख्वाब था. वे चाहते थे कि शिक्षित वर्ग संसद में पहुंचे और आम जनता के लिये काम करें. लेकिन आज देश के पार्लियामेंट में अच्छे लोगों की कमी है. क्रिमिनल की तादाद बढ़ती जा रही है. वह चाहते थे कि पहले जनता में राजनीतिक जागरूकता आये और वह शिक्षा के जरिए ही आ सकती है. सर सैयद अहमद खान ने सभ्य समाज का सपना देखा था.

अलीगढ़ : सर सैयद अहमद खान के आदर्श आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं. शिक्षा और सोशल रिफॉर्म के क्षेत्र में उनके काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने समाज को एक रोशनी दिखाई थी. इसलिए सर सैयद अहमद खान की पैदाइश और पुण्यतिथि दोनों ही बड़े श्रद्धा से मनाई जाती है. सर सैय्यद ने सन् 1875 में एक छोटे से मदरसे की नींव रखी थी. जो आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी का रूप ले चुकी है. जहां 25 हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ले रहे हैं. यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट कालेज हैं, जिसमें पढ़े छात्र पूरी दुनिया के 104 मुल्क में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. 19वीं शताब्दी के पब्लिक इंटेलेक्चुअल में सर सैयद का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है. मुसलमानों में पहले इंटेलेक्चुअल में जाने जाते हैं. उनकी पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया जा रहा है.

संग्रहालय
संग्रहालय

उनके आवास को बना दिया गया संग्रहालय

सर सैयद अहमद खान ने अपने जीवन के आखरी पल अपने शिक्षण संस्थान में बने आवास में गुजारा था, जिसे आज सर सैयद हाउस के नाम से जाना जाता है. यहां पर सर सैयद द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले सामान संग्रहीत किए गए हैं. यहां मौजूद चीजें उनकी सादगी की गवाह हैं. उनकी इस्तेमाल की गई चीजों को संजोकर संग्रहालय बनाया गया है. उनके द्वारा इस्तेमाल की गई कुर्सी, टेबल, मेहमानों को बैठने के लिए सोफा, लकड़ी की छड़ी, घड़ी, उर्दू और अंग्रेजी में किए गए हस्ताक्षर आज भी सुरक्षित रखे गए हैं. वही सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि के 100 वर्ष पूरे होने पर 1998 में भारत सरकार द्वारा उन पर जारी किया गया डाक टिकट भी मौजूद है. उनके दुर्लभ फोटो भी इस संग्रहालय में लोगों को देखने के लिए लगाए गए हैं.

संग्रहालय
संग्रहालय
गैर मुस्लिमों से थे अच्छे ताल्लुकातएएमयू के जन संपर्क विभाग के राहत अबरार ने कहा कि सर सैयद अहमद खान का मिशन अभी भी अधूरा है. सर सैयद अहमद खान केवल शिक्षा संस्थान ही नहीं खड़ा करना चाहते थे. बल्कि वे हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना चाहते थे. सर सैयद अहमद खान बहुत बड़े पब्लिक रिलेशन के आदमी थे. वे गैर मुस्लिमों से भी अपने ताल्लुकात रखे थे. सर सैयद अहमद खान आर्य समाज के दयानंद सरस्वती के साथ बैठते थे. अलीगढ़ में सुरेंद्रनाथ बनर्जी, दादा भाई नौरोजी से उनके ताल्लुकात थे. एमएओ कॉलेज स्थापना के समय स्वयं भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल भी अलीगढ़ आए थे.
संग्रहालय
संग्रहालय
चेचक को खत्म कराने में अहम रोलसर सैयद के समय में लोग स्माल पॉक्स (चेचक) से मर रहे थे. वह वायसराय काउंसिल के मेंबर थे. उन्होंने चेचक के टीका लगाने का रिजोल्यूशन काउसिंल में पास कराया था. उस समय चेचक को 'माता' कहकर बुलाया जाता था और टीके का रिजोल्यूशन पास कराने पर सर सैयद अहमद खान की मुखालफत भी हुई थी, लेकिन चेचक को खत्म करने में सर सैयद का अहम रोल था. राहत अबरार ने बताया कि कोरोना को भी ऐसे ही खत्म करना है.
संग्रहालय
संग्रहालय
विश्वविद्यालय में अच्छे रिसर्च नहीं हो रहे

राहत अबरार ने बताया कि जिस तरीके से एएमयू में रिसर्च होनी चाहिए. वह रिसर्च नहीं हो रही है. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के पब्लिकेशन नहीं आ पा रहे हैं. बहुत से डिपार्टमेंट में रिसर्च नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सब सर सैयद को याद जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनके बतायें मॉडर्न एजुकेशन को नहीं अपना पा रहे हैं.

तालीम के जरिये ही राजनीतिक शक्ति मिलेगी

सर सैयद अहमद खान पर मुस्लिम लीग जैसे संस्थानों को आगे बढ़ाने का आरोप लगता है. इस पर एएमयू के सहायक मेंबर इंचार्ज राहत अबरार कहते है कि सर सैयद अहमद खान की 27 मार्च 1897 में डेथ हो गई थी और मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में हुई थी. उन्होंने बताया कि सर सैयद अहमद खान के जेहन में द्वि राष्ट्रवाद सिद्धांत नहीं था. सर सैयद ने हिंदुस्तान के अंदर आजादी का ख्वाब देखा था. उन्होंने कहा था कि तालीम के जरिए ही राजनीतिक शक्ति पाई जा सकती है. उनका मानना था कि हिंदुस्तान के लोग अपनी सरकार बनाएं और पार्लियामेंट और असेंबली में पढ़े-लिखे भारतीय ज्यादा से ज्यादा पहुंचे. यह सर सैयद अहमद का ख्वाब था. वे चाहते थे कि शिक्षित वर्ग संसद में पहुंचे और आम जनता के लिये काम करें. लेकिन आज देश के पार्लियामेंट में अच्छे लोगों की कमी है. क्रिमिनल की तादाद बढ़ती जा रही है. वह चाहते थे कि पहले जनता में राजनीतिक जागरूकता आये और वह शिक्षा के जरिए ही आ सकती है. सर सैयद अहमद खान ने सभ्य समाज का सपना देखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.