अलीगढ़: अलीगढ़ में ट्रेन के अंदर ही यात्री सर्दी से बचने के लिए अलाव तापने का मामला सामने आया है. आग जलाकर तापने की सूचना रेलवे और RPF को दी गई. सूचना पर सक्रिय हुई RPF ने 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं. घटना संपर्क क्रांति ट्रेन की है.
चलती ट्रेन में ठंड लगना लाजिमी है, लेकिन ट्रेन के अंदर ही आग जलाकर ठंड से बचने का खतरनाक इंतजाम ट्रेन में ही यात्रा कर रहे यात्री करने लगे. बिहार से चलने वाली संपर्क क्रांति में यात्री ठंड से बचने के लिए आग जला कर बैठ गए. हालांकि तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गई, जिसके बाद RPF अलर्ट हुई. वहीं, RPF के दारोगा धीरज और रेलवे के स्टेशन अधीक्षक, पुलिस टीम के साथ ट्रेन रुकने पर पहुंच गए. ट्रेन की जांच शुरू की गई.
वहीं, इस दौरान जनरल बोगी में गेट के पास कांडे जलाकर आग ताप रहे थे. इसके बाद यह हरकत करने वाले दो लोगों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि मौके पर आग को बुझाया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. दोनों का नाम चंदन और देवेंद्र सिंह है . दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 164 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया. इस घटना को लेकर आरपीएफ प्रभारी ने मामले की जांच का दायित्व दारोगा रवि सिंह को सौंपा है.
हालांकि इस घटना में उनके साथ अन्य साथी भी थे, जो ट्रेन में उनके साथ सफर कर रहे थे. अन्य साथियों ने बताया कि वह सिर्फ उनके दोस्त हैं और आग जलाने में उनका कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि करीब एक दर्जन लोग जो उनके साथ में थे. उनको हिदायत दे कर छोड़ दिया गया. आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई प्रचलित है.