अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सुरक्षा प्रणाली और प्रॉक्टर टीम पर सवाल खड़े किये हैं. उनका कहना है कि आज विश्वविद्यालय के छात्र मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं छात्र
इटीवी भारत के साथ बात करते हुए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष का कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हमेशा कहा जाता है कि एएमयू में बाहरी तत्व छात्रों के साथ हॉस्टल में रहते हैं. यही लोग छात्रों को उपद्रव के लिए भड़काते हैं. आज विश्वविद्यालय के छात्र मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और एएमयू प्रशासन लापरवाह बना बैठा है. यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
यह भी पढ़े: लखनऊ कोर्ट ने मासूम से दुराचार और हत्या में सुनाई फांसी की सजा, 4 महीने में सुनाया फैसला
वीसी हाउस को बना दिया है बंकर हाउस
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि प्रशासन ने वीसी हाउस को बंकर हाउस बना रखा है. 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी एएमयू के हैं. वीसी को कोई खतरा नहीं है. उनके साथ 10 से 12 सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ चलते हैं, फैजुल ने कहा कि कुलपति तारिक मंसूर दिखाना चाहते हैं कि वे विश्वविद्यालय के कुलपति नहीं बल्कि गवर्नर हैं.
छात्रों को पिटवाने के लिए पुलिस बुलाया गया
एएमयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए फैजुल ने कहा कि छात्रों को पिटवाने के लिए पुलिस को कैंपस में बुलाया गया था. मेहमान की तरह उनकी खातिरदारी की गई. उन्हें बम चलाने के लिए कहा गया. हॉस्टलों में घुसकर मारा गया. वीसी ने अपने बच्चों को ही दुश्मन बना लिया है और जबरन उनसे हॉस्टल खाली कराया गया.
विश्वविद्यालय एनसीसी हॉल में दो पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी का मामला शांत नहीं हुआ. वहीं, वीएम हॉल में दो अनजान लोगों के पहुंचने पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने एएमयू प्रॉक्टर टीम से अनजान लोगों की पहचान और कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है.