अलीगढ़: जीवनगढ़ रोड पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं की ओर से ज्ञापन लेने डीएम चंद्र भूषण सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से करने की अपील की. वहीं, ऊपरकोट बवाल में घायल युवक को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है.
डीएम ने कहा कि सीएए, एनआरसी को लेकर महिलाओं की जो मांगे हैं, उन्हें राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके साथ ही डीएम ने धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक से करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रोटेस्ट करने का हक है, लेकिन तब जब धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से किया जाए.
यह भी पढ़ें: लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन
उन्होंने गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इसके अलावा डीएम ने कहा कि सीएए और एनआरसी के प्रोटेस्ट को लेकर जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं. वह वापस लिए जा सकते हैं.