ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 'प्रेरणा संगोष्ठी' का हुआ आयोजन, छात्रों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया जोर

यूपी के जिले अलीगढ़ में स्कूलों में बेहतर शैक्षिक स्तर बनाने के उद्देश्य से मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब घर के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल इस पर चर्चा की गई.

etv bharat
बुनियादी शिक्षा बेहतर बनाने के लिए मिशन प्रेरणा को सफल बनाने की कवायद शुरु
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 3:37 AM IST

अलीगढ़: जिले के विजडम पब्लिक स्कूल के अब्दुल कलाम हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बेहतर शैक्षिक स्तर बनाने के उद्देश्य से मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी एवं मुख्य अतिथि डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने की.

स्कूल में प्रेरणा संगोष्ठी का हुआ आयोजन.

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने मिशन प्रेरणा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि लीडरशिप जितनी अच्छी होती है कार्य उतना ही बेहतर होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब घर के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके, इसलिए अलीगढ़ मण्डल से मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया है.

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थित शत-प्रतिशत कैसे हो सकती है, इस हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं. साथ ही निकाय क्षेत्र के स्कूलों पर भी ध्यान देते हुए ड्रॉप आउट बालक, बालिकाओं का नामांकन हर हाल में विद्यालय में कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल लर्निंग एवं ऐप तभी सफल होगा, जब विद्यालयों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के ठहराव के लिए उनसे रुचिकर वातावरण एवं खेल के सामान सहित पिकनिक, भ्रमण एवं एक्सपोजर विजिट भी कराए जाए. साथ ही कहा कि अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता एवं उपयोगिता बताते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शतप्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए.

पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम बोले AMU के स्टूडेंट्स, डेवलपमेंट ने दिलाई जीत

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनन्द ने मिशन प्रेरणा संगोष्ठी को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा में ऑपरेशन कायाकल्प, क्वालिटी फ्रेमवर्क, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, निष्ठा कार्यक्रम, दीक्षा एप, मानव सम्पदा माड्यूल, प्रेरणा समीक्षा माड्यूल, एसएमसी गतिविधियां, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पुस्तकालय, स्पोर्ट्स, विद्यालयों का संविलयन, इंगलिश मीडियम स्कूल आदि के बारे में जानकारी दी. महानिदेशक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायतीराज विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिलाधिकारियों के सहयोग के माध्यम से मिशन प्रेरणा को हर हाल में सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं.

अलीगढ़: जिले के विजडम पब्लिक स्कूल के अब्दुल कलाम हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बेहतर शैक्षिक स्तर बनाने के उद्देश्य से मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी एवं मुख्य अतिथि डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने की.

स्कूल में प्रेरणा संगोष्ठी का हुआ आयोजन.

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने मिशन प्रेरणा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि लीडरशिप जितनी अच्छी होती है कार्य उतना ही बेहतर होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब घर के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके, इसलिए अलीगढ़ मण्डल से मिशन प्रेरणा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया है.

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थित शत-प्रतिशत कैसे हो सकती है, इस हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं. साथ ही निकाय क्षेत्र के स्कूलों पर भी ध्यान देते हुए ड्रॉप आउट बालक, बालिकाओं का नामांकन हर हाल में विद्यालय में कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल लर्निंग एवं ऐप तभी सफल होगा, जब विद्यालयों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के ठहराव के लिए उनसे रुचिकर वातावरण एवं खेल के सामान सहित पिकनिक, भ्रमण एवं एक्सपोजर विजिट भी कराए जाए. साथ ही कहा कि अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता एवं उपयोगिता बताते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शतप्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए.

पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम बोले AMU के स्टूडेंट्स, डेवलपमेंट ने दिलाई जीत

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनन्द ने मिशन प्रेरणा संगोष्ठी को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा में ऑपरेशन कायाकल्प, क्वालिटी फ्रेमवर्क, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, निष्ठा कार्यक्रम, दीक्षा एप, मानव सम्पदा माड्यूल, प्रेरणा समीक्षा माड्यूल, एसएमसी गतिविधियां, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पुस्तकालय, स्पोर्ट्स, विद्यालयों का संविलयन, इंगलिश मीडियम स्कूल आदि के बारे में जानकारी दी. महानिदेशक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायतीराज विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिलाधिकारियों के सहयोग के माध्यम से मिशन प्रेरणा को हर हाल में सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.