ETV Bharat / state

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार: कार्यक्रम में पहुचेंगे कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री - अलीगढ़ ताजा खबर

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का त्रयोदशी कार्यक्रम एक सितंबर (बुधवार) को अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. त्रयोदशी कार्यक्रम में प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्रियों और कई राज्यों के सीएम सहित भाजपा, संघ के दिग्गजों के साथ ही आसपास जिलों की जनता भी पहुंचेगी. इस व्यवस्था को देखने के लिए उनके पौत्र राज्य मंत्री संदीप सिंह अतरौली में जुटे हैं.

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार
कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:12 PM IST

अलीगढ़: जिले के अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में UP के पूर्व CM स्वर्गीय कल्याण सिंह के अरिष्टि संस्कार (त्रयोदशी) को लेकर सूबे के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने निरीक्षण किया. इस संबंध में जिले के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. आगामी 1 सितंबर को त्रियोदशी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. जिसमें सीएम योगी सहित कई अन्य वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार एक सितंबर को आयोजित हो रहा है और इस व्यवस्था को देखने के लिए उनके पौत्र राज्य मंत्री संदीप सिंह अतरौली में जुटे हैं. संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. त्रयोदशी संस्कार का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. जो कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से स्नेह करते है और उनके प्रति सम्मान है. उन्होंने बताया कि भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसलिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि नामों की कोई लिस्ट नहीं है, जो कि त्रयोदशी संस्कार में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. लेकिन कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री त्रयोदशी संस्कार में प्रतिभाग करेंगे. कई लोगों के पहुंचने का कार्यक्रम मिल चुका है. जिसको लेकर के जिला प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर रहा है.

सीएम योगी समेत विभिन्न वीवीआईपी होंगे शामिल
कल्याण सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, समेत व केंद्रीय मंत्री, मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. ऐसे में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए अधिकारी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह का कार्यकाल राजनीतिक रहा है और शायद ही कोई व्यक्ति हो, जो उनके कार्यकाल से जुड़ा न हुआ होगा और कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं. इस मौके पर संदीप सिंह के साथ अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही. उन्होंने केएमवी इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले सारी व्यवस्था को पूरा कर लिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से जुड़े लोग काफी संख्या में आ रहे हैं.

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार
कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार

इसे भी पढ़ें-गंगा में विसर्जित हुईं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां

21 अगस्त को ली थी अंतिम सांस
पूर्व सीएम बाबूजी कल्याण सिंह ने 21 अगस्त को रात 9 बजे लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में अंतिम सांस ली थी. वह 48 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. जिसके बाद एयर एंबुलेंस से उनका शव अलीगढ़ लाया गया था और बुलंदशहर के नरौरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पल-पल उनके अंतिम संस्कार तक साथ रहें थे. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. अब त्रयोदशी संस्कार में वीवीआईपी के मूवमेंट को लेकर अलीगढ़ के प्रशासनिक अमले को लगाया गया है. ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत या कमी न हो.

अलीगढ़: जिले के अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में UP के पूर्व CM स्वर्गीय कल्याण सिंह के अरिष्टि संस्कार (त्रयोदशी) को लेकर सूबे के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने निरीक्षण किया. इस संबंध में जिले के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. आगामी 1 सितंबर को त्रियोदशी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. जिसमें सीएम योगी सहित कई अन्य वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार एक सितंबर को आयोजित हो रहा है और इस व्यवस्था को देखने के लिए उनके पौत्र राज्य मंत्री संदीप सिंह अतरौली में जुटे हैं. संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. त्रयोदशी संस्कार का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. जो कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से स्नेह करते है और उनके प्रति सम्मान है. उन्होंने बताया कि भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसलिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि नामों की कोई लिस्ट नहीं है, जो कि त्रयोदशी संस्कार में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. लेकिन कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री त्रयोदशी संस्कार में प्रतिभाग करेंगे. कई लोगों के पहुंचने का कार्यक्रम मिल चुका है. जिसको लेकर के जिला प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर रहा है.

सीएम योगी समेत विभिन्न वीवीआईपी होंगे शामिल
कल्याण सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, समेत व केंद्रीय मंत्री, मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. ऐसे में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए अधिकारी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह का कार्यकाल राजनीतिक रहा है और शायद ही कोई व्यक्ति हो, जो उनके कार्यकाल से जुड़ा न हुआ होगा और कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं. इस मौके पर संदीप सिंह के साथ अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही. उन्होंने केएमवी इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले सारी व्यवस्था को पूरा कर लिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से जुड़े लोग काफी संख्या में आ रहे हैं.

कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार
कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार

इसे भी पढ़ें-गंगा में विसर्जित हुईं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां

21 अगस्त को ली थी अंतिम सांस
पूर्व सीएम बाबूजी कल्याण सिंह ने 21 अगस्त को रात 9 बजे लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में अंतिम सांस ली थी. वह 48 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. जिसके बाद एयर एंबुलेंस से उनका शव अलीगढ़ लाया गया था और बुलंदशहर के नरौरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पल-पल उनके अंतिम संस्कार तक साथ रहें थे. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. अब त्रयोदशी संस्कार में वीवीआईपी के मूवमेंट को लेकर अलीगढ़ के प्रशासनिक अमले को लगाया गया है. ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत या कमी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.