ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते मिट्टी के बर्तनों के व्यापार पर पड़ा असर, दुकानदार निराश - pottery business in aligarh

यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन की वजह से मिट्टी के बर्तनों के व्यापार पर असर पड़ा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 फीसदी भी मिट्टी के बर्तनों की बिक्री नहीं हो रही है. इसकी वजह से घड़े और सुराही बेचने वाले दुकानदार निराश हैं.

pottery affected regarding lockdown
मिट्टी के व्यापार पर पड़ा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:46 AM IST

अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते इस बार मिट्टी के बर्तनों के व्यापार पर असर पड़ा है. इसकी वजह से दुकानदारों के सामने बहुत कठिन स्थिति पैदा हो गई है. पिछले सालों के मुकाबले इस साल उनकी बिक्री 10 फीसदी भी नहीं हो रही है. इसकी वजह से दुकानदार काफी निराश हैं. दुकानदारों का कहना है कि सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए, ताकि हमारी रोजी-रोटी चल सके.

मिट्टी के व्यापार पर पड़ा लॉकडाउन का असर
गर्मी की शुरुआत होने पर ही मिट्टी के घड़े और सुराही की बिक्री शुरू हो जाती है. वहीं इस साल लॉकडाउन की वजह से कुम्हारों के व्यापार पर भी असर देखने को मिला है. कारीगरों ने बड़ी मेहनत से मिट्टी की सुराही और घड़े बनाए हैं, लेकिन खरीददार बाजार में नहीं आ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन का होना माना जा रहा है. बिक्री न होने की वजह से दुकानदार काफी निराश हैं.

दुकानदारों के सामने बड़ी समस्या
थाना इगलास कस्बे के मथुरा रोड पर मिट्टी के घड़े बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल उनकी बिक्री 10 फीसदी भी नहीं हो रही है. लॉकडाउन होने की वजह से व्यापार पर काफी असर पड़ा है. इसकी वजह से उनके सामने बहुत जटिल स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में दुकानदारों का यह भी कहना है कि सरकार को इनके बारे में भी सोचना चाहिए, ताकि इनकी रोजी रोटी भी आराम से चल सके.

अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते इस बार मिट्टी के बर्तनों के व्यापार पर असर पड़ा है. इसकी वजह से दुकानदारों के सामने बहुत कठिन स्थिति पैदा हो गई है. पिछले सालों के मुकाबले इस साल उनकी बिक्री 10 फीसदी भी नहीं हो रही है. इसकी वजह से दुकानदार काफी निराश हैं. दुकानदारों का कहना है कि सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए, ताकि हमारी रोजी-रोटी चल सके.

मिट्टी के व्यापार पर पड़ा लॉकडाउन का असर
गर्मी की शुरुआत होने पर ही मिट्टी के घड़े और सुराही की बिक्री शुरू हो जाती है. वहीं इस साल लॉकडाउन की वजह से कुम्हारों के व्यापार पर भी असर देखने को मिला है. कारीगरों ने बड़ी मेहनत से मिट्टी की सुराही और घड़े बनाए हैं, लेकिन खरीददार बाजार में नहीं आ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन का होना माना जा रहा है. बिक्री न होने की वजह से दुकानदार काफी निराश हैं.

दुकानदारों के सामने बड़ी समस्या
थाना इगलास कस्बे के मथुरा रोड पर मिट्टी के घड़े बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल उनकी बिक्री 10 फीसदी भी नहीं हो रही है. लॉकडाउन होने की वजह से व्यापार पर काफी असर पड़ा है. इसकी वजह से उनके सामने बहुत जटिल स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में दुकानदारों का यह भी कहना है कि सरकार को इनके बारे में भी सोचना चाहिए, ताकि इनकी रोजी रोटी भी आराम से चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.