अलीगढ़: जिले के चाचा नेहरू मदरसा में हिंदू छात्रों ने पूजा करनी शुरू कर दी है. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने चार दिन पहले मदरसे में हिंदू छात्रों के लिए पूजा स्थल बनाने की घोषणा की थी. मदरसे में बने कमरे में एक तरफ हिंदू छात्र सरस्वती की मूर्ति के सामने पूजा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम छात्र नमाज और कुरान पढ़ रहे हैं.
मदरसे में शुरू हुई पूजा-पाठ:
- सिविल लाइन के भमोला में चाचा नेहरू मदरसा स्थित है.
- यहां करीब चार हजार छात्र पढ़ते हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा हिंदू छात्र शामिल हैं.
- मदरसे में मंदिर बनाने का निर्णय हिंदू छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.
- यहां छात्र अभी सरस्वती की प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
- हिंदू महासभा के लोग इसे नौटंकी कह रहे हैं, क्योंकि मदरसों में हथियार मिलने की घटनाएं हो रही हैं.
- सलमा अंसारी ने कहा कि इस फैसले से मौलानाओं को परेशानी हो सकती है, लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
पूजा शुरू होने को लेकर छात्रों ने कही ये बातें-
छात्र महानंद ने बताया कि हनुमान चालीसा, सरस्वती वंदना और गायत्री मंत्र का पाठ किया गया. इससे हमें खुशी मिलती है. छात्र समीर खान ने कहा कि नमाज के साथ हम पूजा अर्चना भी सुनते हैं, जो हमें अच्छा लगता है.