अलीगढ़: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने लुटेरे से एक तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए. पकड़ा गया बदमाश चार साल से फरार चल रहा था. वह पांच से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा था.
गिरफ्तार बदमाश थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर सिंधौली बम्बा के किनारे याकूत की पुलिया के पास पुलिस ने अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. जनपद में हुई लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को थाना गांधी पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक 25 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
सिंधौली बम्बा के किनारे याकूत की पुलिया पर लूट के इरादे से बैठे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पकड़ा गया बदमाश पप्पी यादव हुसैनपुर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस का रहने वाला है. वह पिछले चार साल से चोरी, लूट व गैंगस्टर जैसे आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ अलीगढ़ जनपद के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: व्यापारी का बेटा कोरोना पाजिटिव, सेंटर प्वाइंट मार्केट बंद