ETV Bharat / state

अलीगढ़: चोरी के सामान सहित दो आरोपी गिरफ्तार - अलीगढ़ ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपी मौका पाकर भाग गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है.

चोरी के माल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार.
चोरी के माल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:11 PM IST

अलीगढ़: बीते दिनों थाना इगलास क्षेत्र के गांव अमरपुर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपी मौका पाकर भाग गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत 1.40 लाख रुपये की नकदी, दो देशी राइफल, कारतूस, एक गाड़ी और गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र से चोरी की गई तीन LED बरामद हुई है. थाना इगलास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोरई चौराहे से चेकिंग के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते गुरुवार को थाना इगलास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से चोरी का सामान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौका पाकर दो आरोपी भाग जाने में सफल रहे. इनके कब्जे से थाना इगलास क्षेत्र के अमरपुर गांव में बीते माह की गई चोरी के सोने-चांदी के आभूषण समेत 1.40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई हैं. साथ ही गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र से चोरी की गई तीन LED भी बरामद हुई है.

मुखबिर से सूचना मिली थी. उसको देखते हुए गोरई चौराहे पर पुलिस चेकिंग के लिए लगाई गई थी. चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. उसमें दो लोग मिले, बाकी दो लोग भाग गए. जब उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद और गाड़ी को सर्च किया गया, तो चोरी का सामान बरामद हुआ. जो सामान बरामद हुआ है उसमें एक चेन, एक मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. इसमें 1.40 लाख रुपये बरामद हुए हैं. तीन LED बरामद हुई हैं. दो आरोपी भाग गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

अलीगढ़: बीते दिनों थाना इगलास क्षेत्र के गांव अमरपुर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपी मौका पाकर भाग गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत 1.40 लाख रुपये की नकदी, दो देशी राइफल, कारतूस, एक गाड़ी और गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र से चोरी की गई तीन LED बरामद हुई है. थाना इगलास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोरई चौराहे से चेकिंग के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते गुरुवार को थाना इगलास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से चोरी का सामान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौका पाकर दो आरोपी भाग जाने में सफल रहे. इनके कब्जे से थाना इगलास क्षेत्र के अमरपुर गांव में बीते माह की गई चोरी के सोने-चांदी के आभूषण समेत 1.40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई हैं. साथ ही गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना क्षेत्र से चोरी की गई तीन LED भी बरामद हुई है.

मुखबिर से सूचना मिली थी. उसको देखते हुए गोरई चौराहे पर पुलिस चेकिंग के लिए लगाई गई थी. चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. उसमें दो लोग मिले, बाकी दो लोग भाग गए. जब उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद और गाड़ी को सर्च किया गया, तो चोरी का सामान बरामद हुआ. जो सामान बरामद हुआ है उसमें एक चेन, एक मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. इसमें 1.40 लाख रुपये बरामद हुए हैं. तीन LED बरामद हुई हैं. दो आरोपी भाग गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.