अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र में चार माह पहले हुई एक हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, मृतक युवक की प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी को शराब में कीटनाशक दवाई मिलाकर पिला दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक और एक युवती को मथुरा रोड पर स्थित शयौरा बहादुरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया.
बता दें कि मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेनू देवी नाम की एक महिला ने 15 जून 2020 को एक मुकदमा दर्ज कराया था. रेनू ने अपने पति तेजपाल की हत्या को लेकर संजय निवासी सुरीर (मथुरा) और कुसुम निवासी इगलास (अलीगढ़) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त संजय ने बताया कि मृतक तेजपाल का संबंध इगलास थाना क्षेत्र के शयौरा बहादुरपुर गांव की रहने वाली एक महिला कुसुम से था. तेजपाल अक्सर संजय के सामने अपनी प्रेमिका से बातचीत और हंसी-मजाक करता रहता था. इसी दौरान संजय की भी कुसुम से बातचीत होती रहती थी. धीरे-धीरे तेजपाल की प्रेमिका संजय की ओर आकर्षित होने लगी और दोनों में प्रेम हो गया. इस बात के बारे में जब तेजपाल को पता चला, तो वह अपनी प्रेमिका को भला बुरा कहने लगा.
यही वजह थी कि तेजपाल की प्रेमिका कुसुम उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर तेजपाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. 6 जून 2020 को तेजपाल, कुसुम और कुसुम का दूसरा प्रेमी संजय तीनों शक को दूर करने के लिए एक साथ बैठे. इस दौरान तेजपाल ने संजय की बात पर विश्वास कर लिया. इसके बाद संजय ने पार्टी देने को कहा जिसपर तेजपाल तैयार हो गया. शराब पार्टी के दौरान कुसुम ने तेजपाल की शराब में जहरीली कीटनाशक दवाई डालकर उसे पिला दी, जिससे उसकी हालत खराब होने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई.
इगलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत है. हत्या की वजह जहर देकर मारना निकल कर सामने आया है. मृतक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. उस महिला ने अपने दूसरे मित्र के साथ मिलकर उस व्यक्ति की जहर देकर हत्या करवाई है. इस संबंध में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
-शुभम पटेल, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण