ETV Bharat / state

बाइक चोरी करने वाले गैंग के चार लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पाली मुकीमपुर थाना पुलिस ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके से बाइक चोरी करने वाले गैंग के चार शातिरों को दबोचा है. इनके कब्जे से चोरी की हुई करीब छह बाइकें समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

Four members of a bike theft gang arrested
बाइक चोरी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार.

अलीगढ़: जनपद में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पाली मुकीमपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बाइक चोरी करने वाले गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्त ज्यादातर भीड़-भाड़ वाले इलाके में ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की हुई करीब छह बाइकें समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि पकड़े गए यह चारों शातिर भीड़भाड़ वाले इलाके कस्बे, बाजार और शराब के ठेकों पर सतर्क रहा करते थे. ये खराब लॉक वाली गाड़ियों को ढूंढकर उनका लॉक तोड़कर चुरा लिया करते थे. फिलहाल, पुलिस ने चारों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह सामान हुआ बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की हुईं छह बाइकें समेत एक तमंचा मय कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

अलीगढ़: जनपद में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पाली मुकीमपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बाइक चोरी करने वाले गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्त ज्यादातर भीड़-भाड़ वाले इलाके में ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की हुई करीब छह बाइकें समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि पकड़े गए यह चारों शातिर भीड़भाड़ वाले इलाके कस्बे, बाजार और शराब के ठेकों पर सतर्क रहा करते थे. ये खराब लॉक वाली गाड़ियों को ढूंढकर उनका लॉक तोड़कर चुरा लिया करते थे. फिलहाल, पुलिस ने चारों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह सामान हुआ बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की हुईं छह बाइकें समेत एक तमंचा मय कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.