अलीगढ़: जिले में भाजपा विधायक के करीबी रिश्तेदार और ईंट उद्योग के मालिक बबली उर्फ नीरज सिंह के हत्यारों को पुलिस 18 दिन बाद भी पकड़ने में नाकाम है. हत्या का आरोप चौकीदार ठाकुरदास पर लगा है, जो कि घटना के बाद से ही फरार है. आरोपी महोबा का रहने वाला है और बीस दिन पहले ही बबली सिंह के भट्टे पर काम मांगने आया था. पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए क्षेत्रीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
जानिए क्या है पूरा मामला
- ईंट भट्टा मालिक बबली सिंह की बीती 31 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- हत्या का आरोप चौकीदार ठाकुरदास पर लगा है.
- आरोपी चौकीदार घटना के बाद से फरार है.
- परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- परिजनों ने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर आरोपी नहीं पकड़े जाते है तो वे क्षेत्रीय लोगों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगें.
मृतक के भाई घनेंद्र ने बताया कि
हत्यारा चौकीदार अपने परिवार के साथ भागा है. अगर पुलिस चाहती तो एरिया में ही पकड़ सकती थी. लेकिन किसी के दबाव की वजह से यह सब नहीं हो पाया. पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हत्यारे चौकीदार का कोई पता पुलिस नहीं लगा पाई है, और बबली सिंह की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी.
पढ़ें: भाजपा विधायक के रिश्तेदार भट्टा मालिक की गोली मार कर हत्या
मृतक के पुत्र शरद ने बताया कि
परिवार के लिए कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार को ही थाने में बार-बार बुलाया जा रहा है.18 दिन हो चुके कोई सिक्योरिटी नहीं मिली और हत्यारा फरार है.
चौकीदार ने ही बबली सिंह का मर्डर किया था और फरार हो गया. पुलिस चौकीदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है. चौकीदार की लोकेशन ट्रेस आउट नहीं हो पा रही है. थाना गभाना के इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं. परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग करते हुए शस्त्र लाइसेंस और गनर उपलब्ध कराने की मांग की गई है. सभी मांगों को सुनकर एडिशनल एसपी को सुनिश्चित किया गया है की तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कराई जाए.
आकाश कुलहरि, एसएसपी