अलीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से घरों में रहने के लिए कह रही है. लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन की तरफ से घरेलू सामान खरीदने के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है.
इसके बावजूद कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है.
कस्बा इगलास में तैनात सब इंस्पेक्टर सौदान सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आप लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें. जिन लोगों को बहुत जरूरत है, दवाई लेनी है या बहुत ज्यादा जरूरी सामान लेना है, वहीं बाहर निकलें. उसके लिए भी सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक की समय सीमा दी गई है.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना, मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी. अपनी आवश्यकता का सामान ले लें. इसके अतिरिक्त अनावश्यक रूप से कहीं बाहर खड़े न हों. झुंड बनाकर खड़े न हों, नहीं तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये