अलीगढ़: जिले के दादों थाने के गांव समेना ततारपुर में शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर छेड़छाड़ का आरोपी भाग निकला. इस पर पुलिस पर गाड़ी का सायरन बजाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष की पुलिस से नोकझोंक हो गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सायरन बजाने की जरूरत पूछने पर पुलिस वालों ने उनके परिवार वालों को पीटा और घर में घुसकर सामान तोड़ दिया.
पुलिस की सफाई
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के फरार होने पर वादी परिवार ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एक सिपाही चोटिल हो गया. इसके अलावा घर में तोड़फोड़ भी स्वयं ही की. पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस पर आरोप
समेना ततारपुर निवासी एक व्यक्ति ने 15 दिन पहले परिवार की एक महिला से छेड़छाड़ पर अवनीश पुत्र गजराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वादी के अनुसार पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही थी. रविवार की शाम उन्होंने आरोपी के गांव में होने की जानकारी देकर पकड़ने की गुहार लगाई थी. गांव में घुसते ही पुलिस वालों ने गाड़ी का सायरन बजा दिया. इससे आरोपी घर छोड़कर भाग गये. घरवालों ने पुलिस से सायरन बजाने का कारण पूछा, तो पुलिस वालों ने उनके घर में घुसकर सामान तोड़ दिया. रोकने का प्रयास करने पर परिवार की महिलाओं को पीटकर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें:सिस्टम की नाकामी और निजी अस्पताल का कारनामा उजागर करती दो वीडियो वायरल
आरोपी को पकड़ने घर गई थी पुलिस
दादों थाना प्रभारी मदन सिंह का कहना है कि देर शाम पुलिस टीम अवनीश को पकड़ने के लिए समेना ततारपुर गई थी, वह घर पर नहीं मिला. इस पर वादी पक्ष ने पुलिस पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया. मारपीट की. इसमें सिपाही अरविंद कुमार घायल हुआ. जिसका मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो पुलिस वालों को हलकी चोटें आई हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस वादी के घर नहीं गई. पुलिस वालों से मारपीट के बाद तोड़फोड़ का नाटक आरोपियों ने स्वयं किया है.