अलीगढ़: जिले में दो समुदायों के बीच शादी के दौरान हुए विवाद के बाद नाराज एक समुदाय ने अपने मकान के बाहर ' यह घर बिकाऊ है' लिखकर इलाके में सनसनी फैला दी. कुछ देर बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसकी गंभीरता को देखते हुए थाना टप्पल की पुलिस सतर्क हुई और एक गांव के एक व्यक्ति के शिकायती पत्र पर दूसरे समुदाय के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि देर रात दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई, लेकिन दूसरे पक्ष का मुकदमा अभी दर्ज नहीं हुआ है. मामला थाना टप्पल के नूरपुर गांव का है.
सोमवार सुबह पुलिस ने पलायन करने वाले पक्ष को सुरक्षा का भरोसा दिया है, जिसके बाद उसने मकान के बाहर लिखे 'घर बिकाऊ है' को मिटाना शुरू कर दिया.
क्या है विवाद की वजह
पूरा विवाद 26 मई का है, जब एक व्यक्ति की दो बेटियों की बारात में विशेष समुदाय द्वारा जमकर हंगामा किया गया. पीड़ित ने बताया कि बारात उनके घर पर आ रही थी. वहीं बीच रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात को चढ़ने से रोक दिया. जब इसका विरोध किया गया तो विवाद बढ़ गया. विशेष समुदाय के लोगों की बारात ने बारातियों और घरातियों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद एक समुदाय ने नाराजगी जताते हुए अपने मकान के बाहर ' यह घर बिकाऊ है' लिख दिया और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल कर दी.
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि दूसरे पक्ष के वकील ने भी थाना टप्पल में शिकायती पत्र दिया है, जिसमें अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि नूरपुर गांव में एसडीएम खैर अंजनी कुमार के साथ भ्रमण किया है. 26 तारीख की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें: मौत के प्याले का तांडव देखकर दहशत में लोग, अब खा रहे जाम नहीं छलकाने की कसमें
घर में घुस कर की मारपीट
शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विशेष समुदाय के लोगों ने बारातियों और घरातियों पर जानलेवा हमला करके लूटपाट की और शादी में आई तीन गाड़ी, डीजे, पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ कर चालक का हाथ तोड़ दिया. बारातियों ने घरों में भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन हमलावरों ने घर में घुसते हुए भी मारपीट की और महिलाओं से अभद्रता की. यही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी.