ETV Bharat / state

अलीगढ़ में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा - aligarh news in hindi

अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर फीस वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की.

फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का हंगामा
फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का हंगामा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:53 PM IST

अलीगढ़: जिले में इन दिनों स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक लामबंद हो गए हैं. बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फीस बढ़ा दी गई है, जिसके बाद रोष में आए अभिभावक मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन व प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंच गई.

फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का हंगामा.

बता दें कि ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने छात्रों की फीस 15 से 20 फीसदी बढ़ा दी है. अभिभावकों का कहना है कि इस कोविड-19 महामारी में लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं. उसके बाद भी न सरकार का सहयोग मिला है और न ही स्कूल वालों का कोई समर्थन मिल रहा है. स्कूल से लगातार फोन करके टॉर्चर किया जाता है. फीस नहीं जमा करने पर छात्र का नाम काटने की धमकी दी जाती है.

अभिभावकों ने कहा कि जब स्कूल की बिल्डिंग यूज नहीं हो रही है, क्लास नहीं चल रही है, बिजली भी यूज नहीं हो रही है, स्टाफ भी नहीं आ रहा हैं तो थोड़ी बहुत फीस में रियायत मिलनी चाहिए. वहीं स्कूल प्रशासन व प्रधानाचार्य अभिभावकों से मिलने को तैयार नहीं हुए, जिसको लेकर अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

अभिभावक सुबह स्कूल में एकत्र हुए और फीस की डिटेल मांगी, लेकिन स्कूल प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. स्कूल पहुंचे अभिभावक देवेंद्र गोस्वामी का कहना है कि इस बार फीस 1500 से लेकर 1800 रुपये तक बढ़ा दी गई है. जब एग्जाम ऑनलाइन करा रहे हैं तो बढ़ी हुई फीस क्यों ली जा रही है. वहीं अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी शिकायत की.

कोरोना काल में व्यापार, काम-धंधे सब बंद पड़े हैं. ऐसे में स्कूल प्रशासन ने फीस बढ़ा दी गई है, जिसे अभिभावक वहन नहीं कर पा रहे हैं. फीस कम होनी ही चाहिए.
- सीमा सिंह, अभिभावक

अलीगढ़: जिले में इन दिनों स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक लामबंद हो गए हैं. बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फीस बढ़ा दी गई है, जिसके बाद रोष में आए अभिभावक मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन व प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंच गई.

फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का हंगामा.

बता दें कि ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने छात्रों की फीस 15 से 20 फीसदी बढ़ा दी है. अभिभावकों का कहना है कि इस कोविड-19 महामारी में लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं. उसके बाद भी न सरकार का सहयोग मिला है और न ही स्कूल वालों का कोई समर्थन मिल रहा है. स्कूल से लगातार फोन करके टॉर्चर किया जाता है. फीस नहीं जमा करने पर छात्र का नाम काटने की धमकी दी जाती है.

अभिभावकों ने कहा कि जब स्कूल की बिल्डिंग यूज नहीं हो रही है, क्लास नहीं चल रही है, बिजली भी यूज नहीं हो रही है, स्टाफ भी नहीं आ रहा हैं तो थोड़ी बहुत फीस में रियायत मिलनी चाहिए. वहीं स्कूल प्रशासन व प्रधानाचार्य अभिभावकों से मिलने को तैयार नहीं हुए, जिसको लेकर अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

अभिभावक सुबह स्कूल में एकत्र हुए और फीस की डिटेल मांगी, लेकिन स्कूल प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. स्कूल पहुंचे अभिभावक देवेंद्र गोस्वामी का कहना है कि इस बार फीस 1500 से लेकर 1800 रुपये तक बढ़ा दी गई है. जब एग्जाम ऑनलाइन करा रहे हैं तो बढ़ी हुई फीस क्यों ली जा रही है. वहीं अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी शिकायत की.

कोरोना काल में व्यापार, काम-धंधे सब बंद पड़े हैं. ऐसे में स्कूल प्रशासन ने फीस बढ़ा दी गई है, जिसे अभिभावक वहन नहीं कर पा रहे हैं. फीस कम होनी ही चाहिए.
- सीमा सिंह, अभिभावक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.