अलीगढ़ : ऑक्सीजन की कमी से हर रोज तमाम जिंदगियां मौत की आगोश में समा रहीं हैं. लेकिन अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम का दावा है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं हो रही. भाजपा सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है.
भाजपा सांसद ने कहा, ऑक्सीजन की कमी नहीं
अलीगढ़ जिले में कोरोना महामारी से दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. अलीगढ़ स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर तीमारदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. जो हर रोज सुबह से शाम और शाम से रात ऑक्सीजन की तलाश में ऑक्सीजन प्लांट के बाहर चक्कर काट रहे है लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर नसीब नहीं हो रहा.
वहीं, ऑक्सीजन प्लांट पर मौजूद दलाल तीमारदारों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं. इसके कारण बहुत सी जिंदगियां ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही हैं. वहीं, भाजपा सांसद सतीश गौतम का दावा है कि उनके द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. कहा कि अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है.
श्मशान में जलती चिताएं चीख-चीखकर कर रहीं हालात बयां
हर रोज दर्जनों जिंदगियां ऑक्सीजन की कमी के चलते इस दुनियां को अलविदा कह रही हैं. वहीं, ऑक्सीजन प्लांट पर दलालों के कब्जे की वजह से गरीब मरीजों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही. अगर जुगाड़ है तो मरीज की जिंदगी सलामत रह सकती है.
वहीं, भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी है और एक प्रलय है. इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती. सब कुछ भगवान के ऊपर है.