अलीगढ़: ऊपरकोट बवाल में घायल तारिक की जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. तारिक 23 फरवरी को हुए बवाल में गोली लगने से घायल हुआ था. तारिक को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था. बीती देर रात तारिक में दम तोड़ दिया. मेडीकल कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. तारिक की बॉडी का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया.
तारिक की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. चोरो तरफ चौकसी बढ़ा दी गई है. देर शाम मेडिकल कॉलेज में लोग पहुंचे और घटना में शामिल दो लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पीड़ित परिवार के लिये आर्थिक मदद देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:- सात महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, बोले- 'अब मैं आजाद'
फरवरी में ऊपरकोट में हुए बवाल के दौरान फायरिंग में तारिक को गोली लगी थी. इस मामले में भाजपा नेता विनय के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं एक दिन पहले आरोपी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तारिक के इलाज के लिये जिलाधिकारी ने भी तीन लाख रुपये परिजनों को दिया था.