अलीगढ़: जिले के जट्टारी कस्बा में सोमवार को बदमाशों ने एक किसान से एक लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए. बदमाशों ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. यही नहीं धारदार हथियार से हमला कर उसके पास मौजूद नोटों से भरा बैग उड़ा ले गये.
पढ़ें पूरा मामला-
पीड़ित किसान पन्ना लाल के मुताबिक, वह जट्टारी कस्बा के पास पिसावा रोड पर बंद पड़ी आइस फैक्ट्री के पास से रुपयों से भरा थैला लेकर अपने गांव पलसेड़ा जा रहा था. तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिसावा जाने वाली सड़क के बारे में पूछा. पीड़ित किसान जैसे ही रास्ता बताने के लिए रुका, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. मिर्च डालने को बाद एक बदमाश बाइक से उतर कर आया और नोटों से भरा थैला छीनने लगा. लेकिन जब किसान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, और नोटों से भरा थैला लूटकर पिसावा रोड की तरफ फरार हो गए. वहीं इस लूट की घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि पन्नालाल कस्बे की तीन बैंकों से गेहूं बेचकर के आए पैसों को निकाल कर शाम को अपने गांव पलसेड़ा जा रहे थे. लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया. घटना के बाद पीड़ित पन्नालाल ने लूट की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसकी तलाश में लगी हुई है.