ETV Bharat / state

अलीगढ़: आंख में मिर्च झोंककर किसान से लूटे 1.20 लाख रुपये - Farmer in Aligarh looted Rs 1.20 lakh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बदमाशों ने किसान की आंखों में मिर्ची डालकर, उससे एक लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है. .

आंखों में मिर्च झोंककर किसान से लूटे 1.20 लाख रुपये
आंखों में मिर्च झोंककर किसान से लूटे 1.20 लाख रुपये
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:50 AM IST

अलीगढ़: जिले के जट्टारी कस्बा में सोमवार को बदमाशों ने एक किसान से एक लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए. बदमाशों ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. यही नहीं धारदार हथियार से हमला कर उसके पास मौजूद नोटों से भरा बैग उड़ा ले गये.

घटना के बारे में जानकारी देता पीड़ित किसान

पढ़ें पूरा मामला-

पीड़ित किसान पन्ना लाल के मुताबिक, वह जट्टारी कस्बा के पास पिसावा रोड पर बंद पड़ी आइस फैक्ट्री के पास से रुपयों से भरा थैला लेकर अपने गांव पलसेड़ा जा रहा था. तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिसावा जाने वाली सड़क के बारे में पूछा. पीड़ित किसान जैसे ही रास्ता बताने के लिए रुका, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. मिर्च डालने को बाद एक बदमाश बाइक से उतर कर आया और नोटों से भरा थैला छीनने लगा. लेकिन जब किसान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, और नोटों से भरा थैला लूटकर पिसावा रोड की तरफ फरार हो गए. वहीं इस लूट की घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि पन्नालाल कस्बे की तीन बैंकों से गेहूं बेचकर के आए पैसों को निकाल कर शाम को अपने गांव पलसेड़ा जा रहे थे. लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया. घटना के बाद पीड़ित पन्नालाल ने लूट की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसकी तलाश में लगी हुई है.

अलीगढ़: जिले के जट्टारी कस्बा में सोमवार को बदमाशों ने एक किसान से एक लाख बीस हजार रुपयों से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए. बदमाशों ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. यही नहीं धारदार हथियार से हमला कर उसके पास मौजूद नोटों से भरा बैग उड़ा ले गये.

घटना के बारे में जानकारी देता पीड़ित किसान

पढ़ें पूरा मामला-

पीड़ित किसान पन्ना लाल के मुताबिक, वह जट्टारी कस्बा के पास पिसावा रोड पर बंद पड़ी आइस फैक्ट्री के पास से रुपयों से भरा थैला लेकर अपने गांव पलसेड़ा जा रहा था. तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिसावा जाने वाली सड़क के बारे में पूछा. पीड़ित किसान जैसे ही रास्ता बताने के लिए रुका, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने किसान की आंख में मिर्च डाल दी. मिर्च डालने को बाद एक बदमाश बाइक से उतर कर आया और नोटों से भरा थैला छीनने लगा. लेकिन जब किसान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, और नोटों से भरा थैला लूटकर पिसावा रोड की तरफ फरार हो गए. वहीं इस लूट की घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि पन्नालाल कस्बे की तीन बैंकों से गेहूं बेचकर के आए पैसों को निकाल कर शाम को अपने गांव पलसेड़ा जा रहे थे. लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया. घटना के बाद पीड़ित पन्नालाल ने लूट की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसकी तलाश में लगी हुई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.