ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल - अलीगढ़ इगलास दुर्घटना

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर
श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:35 AM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना इलाके के मथुरा रोड पर गोरई तिराहे के पास रविवार देर रात भागवत कथा के बाद गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में पीछे से ट्रॉला (ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिसमें बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया. लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब बस ड्राइवर मथुरा मार्ग से गोरई जाने की तरफ बस मोड़ रहा था. इसी वक्त पीछे से आ रहे ट्राला ने बस को जोरदार टक्कर मार दी.

श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर.

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव विसाहुली गांव के पास का है, जहां के निवासी अशोक कुमार ने गांव में भगवत कथा का आयोजन कराया था. रविवार को गांव से महिला, पुरुष व बच्चे बस द्वारा गंगा स्नान करने नरौरा के लिए गए थे. गंगा स्नान से लौटते समय बीते देर रात्रि बस चालक ने मथुरा रोड पर गाड़ी को गांव विसाहुली के लिए मोड़ा था, इस दौरान मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने बस के पीछे की साइड में टक्कर मार दी.

ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद बस विद्युत पोल से टकरा गई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. घायल श्रद्धालुओं को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु चोटिल हुए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल बस कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक चालक गाड़ी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या, सब्जी मंडी के पीछे मिला शव

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना इलाके के मथुरा रोड पर गोरई तिराहे के पास रविवार देर रात भागवत कथा के बाद गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में पीछे से ट्रॉला (ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिसमें बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया. लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब बस ड्राइवर मथुरा मार्ग से गोरई जाने की तरफ बस मोड़ रहा था. इसी वक्त पीछे से आ रहे ट्राला ने बस को जोरदार टक्कर मार दी.

श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर.

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव विसाहुली गांव के पास का है, जहां के निवासी अशोक कुमार ने गांव में भगवत कथा का आयोजन कराया था. रविवार को गांव से महिला, पुरुष व बच्चे बस द्वारा गंगा स्नान करने नरौरा के लिए गए थे. गंगा स्नान से लौटते समय बीते देर रात्रि बस चालक ने मथुरा रोड पर गाड़ी को गांव विसाहुली के लिए मोड़ा था, इस दौरान मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने बस के पीछे की साइड में टक्कर मार दी.

ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद बस विद्युत पोल से टकरा गई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. घायल श्रद्धालुओं को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु चोटिल हुए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल बस कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक चालक गाड़ी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या, सब्जी मंडी के पीछे मिला शव

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.