अलीगढ़: कन्नौज से दिल्ली जा रही कार यमुना एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे कार में सवार युवती की मौत हो गई जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सोमवार को परिवार कन्नौज से पिता का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल जा रहा था. रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ गई और डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायलों को टप्पल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट की है.
कन्नौज के रहने वाले शाहिद अली ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज कराने के लिए कार से दिल्ली के एम्स अस्पताल जा रहे थे. गाड़ी में 8 लोग सवार थे. वही ड्राइवर को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. गाड़ी के डिवाइडर से टकराने पर परखच्चे उड़ गए. इसमें एक युवती की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 5 लोग घायल हो गए . मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई.
टप्पल थाने की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. सूचना के बाद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. वहीं. शाहिद अली ने बताया कि कार में सवार युवती जिसकी मौत हो गई है वह दिल्ली में नौकरी खोजने के लिए परिवार के साथ जा रही है. रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Women U19 T20 World Cup 2023 : पार्श्वी चोपड़ा के घर पर जश्न, पिता बोले- ऐतिहासिक जीत