अलीगढ़ः देश के अलग-अलग राज्यों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट के खास सदस्य को ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने थाना सिविल लाइंस के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. इस रैकेट के द्वारा अब तक 5 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा लोगों से ठगी का अनुमान है. ओडिशा पुलिस जफर अहमद को वारंट के आधार पर गिरफ्तार करके ले गई है. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से ओडिशा पुलिस नहीं बता रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच के आधार पर ही आगे जानकारी दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार ओडिशा पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर 29 दिसंबर को अलीगढ़ पहुंची थी. यहां अधिकारियों से मुलाकात कर जमालपुर हमदर्द नगर-ए, गोल मार्केट के जफर (25 ) अहमद पुत्र रज्जाक अहमद की गिरफ्तारी में मदद मांगी.
ओडिशा पुलिस टीम ने बताया कि यह व्यक्ति नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का खास सदस्य है. टीम में शामिल दरोगा तपश शाहू ने बताया कि तकनीकी के जानकार लोगों का एक रैकेट है, जो फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को आकर्षित करता है. इस रैकेट से सदस्य 2020 में कोरोना लॉकडाउन काल में सक्रिय हुए थे. इस रैकेट ने अब तक ओडिशा, गुजरात, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के बेरोजागारों को निशाना बनाया. इस रैकेट के द्वारा 5 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा लोगों से ठगी का अनुमान है. पकड़ा गया जफर पेशे से सिविल इंजीनियर है. शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकारा है कि इस रैकेट में और भी इंजीनियर शामिल हैं. यह लोग 50 से ज्यादा लोगों का अपना एक कॉल सेंटर भी चलाते हैं. जिन्हें 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था. कॉल सेंटर में अधिकांश लोग जमालपुर व आसपास के इलाके के ही थे.
दरोगा तपश शाहू के अनुसार इस रैकेट ने अब तक एक हजार से अधिक सिम कार्ड, 530 मोबाइल फोन, 100 से अधिक बैंक खातों का प्रयोग किया है. यह उन खातों से जनसेवा केंद्र के जरिये रुपये निकालकर प्रयोग में लेते थे. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह बताया कि ओडिशा पुलिस टीम ने मदद मांगी थी. वारंट लेकर ओडिशा पुलिस टीम आई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
यह भी पढ़ें- पिता से अभद्रता करने का विरोध करने पर पड़ोसी ने युवक का चबा लिया कान