अलीगढ़: जिले में ऊपर कोट की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं अदा हुई. ऐसा पहली बार हुआ है जब मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद पर ताला पड़ गया. दंगों के दौरान यहां जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाती रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जामा मस्जिद के साथ ही जिले की सभी मस्जिदें बंद रहीं. लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की.
शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए हजारों लोग ऊपर कोट की जामा मस्जिद में पहुंचते हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को मस्जिद में नमाज नहीं करने की अपील की गई थी. मस्जिद के दरवाजें पर दो चार लोग पहुंचे तो उन्हें वापस कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान पेड़ से गिरे शहतूत खाने को मजबूर दिहाड़ी मजदूर
शीशे वाली मस्जिद के पास रहने वाले सलमान ने बताया कि सभी मस्जिदों में लॉकडाउन है. जुमे पर सभी को घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. वहीं जामा मस्जिद के केयर टेकर यासीन पेंटर ने बताया कि प्रधानमंत्री के 21 दिन लॉकडाउन के सराहनीय कदम का हम पालन कर रहे हैं. इससे कोरोना वायरस पर लगाम लगेगी.