ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन पर मुगलकालीन मस्जिद में नहीं अदा की गई नमाज - अलीगढ़ जामा मस्जिद में नहीं हुई नमाज

यूपी के अलीगढ़ में मुगलकालीन ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में लॉकडाउन के चलते नमाज नहीं पढ़ी गई. मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की थी. इसका लोगों ने पालन किया और अपने-अपने घरों में नमाज अदा की.

aligarh news
अलीगढ़ की जामा मस्जिद में नहीं पढ़ी गई नमाज.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:36 PM IST

अलीगढ़: जिले में ऊपर कोट की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं अदा हुई. ऐसा पहली बार हुआ है जब मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद पर ताला पड़ गया. दंगों के दौरान यहां जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाती रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जामा मस्जिद के साथ ही जिले की सभी मस्जिदें बंद रहीं. लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की.

अलीगढ़ की जामा मस्जिद में नहीं पढ़ी गई नमाज.

शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए हजारों लोग ऊपर कोट की जामा मस्जिद में पहुंचते हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को मस्जिद में नमाज नहीं करने की अपील की गई थी. मस्जिद के दरवाजें पर दो चार लोग पहुंचे तो उन्हें वापस कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान पेड़ से गिरे शहतूत खाने को मजबूर दिहाड़ी मजदूर

शीशे वाली मस्जिद के पास रहने वाले सलमान ने बताया कि सभी मस्जिदों में लॉकडाउन है. जुमे पर सभी को घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. वहीं जामा मस्जिद के केयर टेकर यासीन पेंटर ने बताया कि प्रधानमंत्री के 21 दिन लॉकडाउन के सराहनीय कदम का हम पालन कर रहे हैं. इससे कोरोना वायरस पर लगाम लगेगी.

अलीगढ़: जिले में ऊपर कोट की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं अदा हुई. ऐसा पहली बार हुआ है जब मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद पर ताला पड़ गया. दंगों के दौरान यहां जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाती रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जामा मस्जिद के साथ ही जिले की सभी मस्जिदें बंद रहीं. लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की.

अलीगढ़ की जामा मस्जिद में नहीं पढ़ी गई नमाज.

शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए हजारों लोग ऊपर कोट की जामा मस्जिद में पहुंचते हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को मस्जिद में नमाज नहीं करने की अपील की गई थी. मस्जिद के दरवाजें पर दो चार लोग पहुंचे तो उन्हें वापस कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान पेड़ से गिरे शहतूत खाने को मजबूर दिहाड़ी मजदूर

शीशे वाली मस्जिद के पास रहने वाले सलमान ने बताया कि सभी मस्जिदों में लॉकडाउन है. जुमे पर सभी को घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. वहीं जामा मस्जिद के केयर टेकर यासीन पेंटर ने बताया कि प्रधानमंत्री के 21 दिन लॉकडाउन के सराहनीय कदम का हम पालन कर रहे हैं. इससे कोरोना वायरस पर लगाम लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.