ETV Bharat / state

कमिश्नर कार्यालय के करीब बसे इलाकों में भी नहीं मूलभूत सुविधाएं - अलीगढ़ में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तमाम इलाकों में लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. कमाल की बात ये है कि कमिश्नर कार्यालय के करीब बसे इलाके का भी बुरा हाल है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:15 PM IST

अलीगढ़: जिले का नाम भले ही स्मार्ट सिटी में शामिल हो लेकिन स्मार्ट सिटी के अंदर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. नगर निगम के अधिकारियों के कॉलोनी भ्रमण एवं शिकायती पत्र लेने के बाद भी कोई कदम उठता नहीं दिख रहा. कमिश्नर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर निशात बाग है. यहां न तो सड़क है और न ही नाली बनी है. इससे आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथों में नगर निगम के खिलाफ तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर कोई कवायद नहीं हुई तो 16वें दिन भारी संख्या में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.



न तो सड़क बनी, न ही नाली
दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के निशात बाग कॉलोनी, अली नगर कॉलोनी एवं इससे सटी कॉलोनियों में सड़क व नाली न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अनेकों बीमारियां पनप रही हैं. लोगों का आवागमन प्रभावित है. बरसात से होने वाले जलभराव से निकलना दूभर हो जाता है. अनेकों शिकायती पत्र देने के बाद भी नगर निगम नहीं सुनता. कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त प्रेम रंजन खुद इन कॉलोनियों का भ्रमण करके गए हैं. फिर भी उसके बाद भी कोई कार्य नहीं कराया गया.

अलीगढ़ में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

15 दिन के बाद नगर निगम का घेराव
कांग्रेसी नेता आगा यूनिस ने बताया कि कमिश्नरी के सामने कॉलोनियों का बुरा हाल है. गंदगी का अंबार लगा रहता है. सड़कें व नालियां नहीं हैं. नगर आयुक्त भ्रमण तो कर जाते हैं लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं दिखता. यह कॉलोनियां नगर निगम से मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हैं. इसको लेकर बुधवार को नगर निगम के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इन कॉलोनियों में सुविधा का कार्य शुरू नहीं हुआ तो 16वें दिन भारी संख्या में नगर निगम के अंदर पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

अलीगढ़: जिले का नाम भले ही स्मार्ट सिटी में शामिल हो लेकिन स्मार्ट सिटी के अंदर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. नगर निगम के अधिकारियों के कॉलोनी भ्रमण एवं शिकायती पत्र लेने के बाद भी कोई कदम उठता नहीं दिख रहा. कमिश्नर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर निशात बाग है. यहां न तो सड़क है और न ही नाली बनी है. इससे आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथों में नगर निगम के खिलाफ तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर कोई कवायद नहीं हुई तो 16वें दिन भारी संख्या में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.



न तो सड़क बनी, न ही नाली
दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के निशात बाग कॉलोनी, अली नगर कॉलोनी एवं इससे सटी कॉलोनियों में सड़क व नाली न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अनेकों बीमारियां पनप रही हैं. लोगों का आवागमन प्रभावित है. बरसात से होने वाले जलभराव से निकलना दूभर हो जाता है. अनेकों शिकायती पत्र देने के बाद भी नगर निगम नहीं सुनता. कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त प्रेम रंजन खुद इन कॉलोनियों का भ्रमण करके गए हैं. फिर भी उसके बाद भी कोई कार्य नहीं कराया गया.

अलीगढ़ में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंः महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर

15 दिन के बाद नगर निगम का घेराव
कांग्रेसी नेता आगा यूनिस ने बताया कि कमिश्नरी के सामने कॉलोनियों का बुरा हाल है. गंदगी का अंबार लगा रहता है. सड़कें व नालियां नहीं हैं. नगर आयुक्त भ्रमण तो कर जाते हैं लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं दिखता. यह कॉलोनियां नगर निगम से मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हैं. इसको लेकर बुधवार को नगर निगम के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इन कॉलोनियों में सुविधा का कार्य शुरू नहीं हुआ तो 16वें दिन भारी संख्या में नगर निगम के अंदर पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.