ETV Bharat / state

नीलांचल एक्सप्रेस में युवक मौत मामला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ित परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

नीलांचल एक्सप्रेस में युवक की मौत के मामले में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की. उन्होंने परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की है. यह जानकारी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से दी.

नीलांचल एक्सप्रेस में युवक मौत मामला
नीलांचल एक्सप्रेस में युवक मौत मामला
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:31 AM IST

अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में युवक की मौत के मामले में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है. यह जानकारी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से दी. हालांकि, इससे पहले शनिवार को सुबह रेलवे के अधिकारी ने 15 हज़ार रुपये देने का प्रयास किया था. लेकिन, मृतक युवक के पिता ने पैसे लेने से इनकार कर शव को अपने साथ ले गए थे. शुक्रवार को नीलांचल एक्सप्रेस में सुलतान के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि, मृतक के पिता ने नौकरी और मुआवजे की मांग की थी, ताकि पीड़ित परिवार जीवन गुजार सके.

नार्थ सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले यात्री हरिकेश कुमार दुबे के परिजनों को 5 लाख रुपये मुवावजा राशि की घोषणा की है. हालांकि, उनके इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं. ट्विटर पर कुछ लोगों ने बहुत ही कम मुआवजा देने की बात लिखी है तो वहीं कुछ लोगों ने परिवार के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि रेलवे की लापरवाही से एक परिवार उजड़ गया.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे का ट्वीट.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे का ट्वीट.

यह भी पढ़ें: नीलांचल ट्रेन में मौत मामले में परिजनों का आरोप, रेलवे अधिकारी ने मौत की कीमत 15 हजार लगाई

इस घटना को लेकर बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मृतक युवक के परिजनों की मदद की बात कही है. प्रोफेसर विजयनाथ बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के न्यूरो लॉजी विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने इस हृदय विदारक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था.

अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में युवक की मौत के मामले में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है. यह जानकारी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से दी. हालांकि, इससे पहले शनिवार को सुबह रेलवे के अधिकारी ने 15 हज़ार रुपये देने का प्रयास किया था. लेकिन, मृतक युवक के पिता ने पैसे लेने से इनकार कर शव को अपने साथ ले गए थे. शुक्रवार को नीलांचल एक्सप्रेस में सुलतान के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि, मृतक के पिता ने नौकरी और मुआवजे की मांग की थी, ताकि पीड़ित परिवार जीवन गुजार सके.

नार्थ सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले यात्री हरिकेश कुमार दुबे के परिजनों को 5 लाख रुपये मुवावजा राशि की घोषणा की है. हालांकि, उनके इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं. ट्विटर पर कुछ लोगों ने बहुत ही कम मुआवजा देने की बात लिखी है तो वहीं कुछ लोगों ने परिवार के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि रेलवे की लापरवाही से एक परिवार उजड़ गया.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे का ट्वीट.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे का ट्वीट.

यह भी पढ़ें: नीलांचल ट्रेन में मौत मामले में परिजनों का आरोप, रेलवे अधिकारी ने मौत की कीमत 15 हजार लगाई

इस घटना को लेकर बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मृतक युवक के परिजनों की मदद की बात कही है. प्रोफेसर विजयनाथ बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के न्यूरो लॉजी विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने इस हृदय विदारक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.