ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या, घर के आंगन में सोते समय की गई वारदात - भगवती देवी की हत्या

अलीगढ़ में घर के आंगन में सो रही एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर रही है.

भतीजे नरेंद्र सिंह
भतीजे नरेंद्र सिंह
author img

By

Published : May 19, 2023, 5:03 PM IST

अलीगढ़: पिसावा थाना क्षेत्र के गांव में एक बुजुर्ग महिला की गुरुवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला का लहूलुहान अवस्था में शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिसावा थाना क्षेत्र के डेटाकला गांव निवासी बुजुर्ग महिला भगवती देवी (75) गांव में आई एक बारात को देखने गई थी. देर रात वह घर पहुंचकर अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो गई. इसी दौरान रात में घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद घर में रखे सोने चांदी के आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए.

सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव घर के आंगन की चारपाई पर देखा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खैर सीओ पिसावा थानाअध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बुजुर्ग महिला के भतीजे नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बुआ पिछले काफी समय से घर में अकेली रह रही थी. जबकि उनका इकलौता बेटा ओमपकाश मां से दूर दिल्ली में एक पनीर की दुकान पर मजदूरी करता है. उनकी बदमाशों ने हत्या की है.

पिसावा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को डेटा कला गांव में एक महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर के अस्पताल में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़: पिसावा थाना क्षेत्र के गांव में एक बुजुर्ग महिला की गुरुवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला का लहूलुहान अवस्था में शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिसावा थाना क्षेत्र के डेटाकला गांव निवासी बुजुर्ग महिला भगवती देवी (75) गांव में आई एक बारात को देखने गई थी. देर रात वह घर पहुंचकर अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो गई. इसी दौरान रात में घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद घर में रखे सोने चांदी के आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए.

सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव घर के आंगन की चारपाई पर देखा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खैर सीओ पिसावा थानाअध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बुजुर्ग महिला के भतीजे नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बुआ पिछले काफी समय से घर में अकेली रह रही थी. जबकि उनका इकलौता बेटा ओमपकाश मां से दूर दिल्ली में एक पनीर की दुकान पर मजदूरी करता है. उनकी बदमाशों ने हत्या की है.

पिसावा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को डेटा कला गांव में एक महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर के अस्पताल में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.