अलीगढ़: थाना दादों इलाके में रविवार को हुई दिव्यांग युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
छर्रा क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह के निर्देशन में इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना दादों इलाके के लहरा सलेमपुर निवासी कमल की सांकरा नहर के किनारे हत्या कर शव फेंक दिया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को वेद प्रकाश, टीटू और बाल अपचारी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक दिव्यांग कमल के साथ जुआ खेलते थे. मृतक कमल अधिक पैसे उधार होने के बाद वापस दे नहीं रहा था. इसके बाद सभी ने मिलकर 2 मार्च को कमल को मारने की प्लानिंग बनाई. तीनों लोग मोटर साइकिल से जबकि कमल अपनी मटर साइकिल के साथ सांकरा नहर की पटरी से होते हुए 800 मीटर दूर नहर किनारे जुआ खेलने पहुंचे. सभी लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी. कमल के नशे में होने के बाद तीनों लोगों ने मिलकर उसके जबड़े को शराब की बोतल से तोड़ दिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर गमछे से उसका गला दबाकर मार डाला.
पुलिस ने आरोपियों को बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने एक साथ ताश खेलते हुए देख लिया था. इसके बाद मोटर साइकिल वहीं छोड़कर तीनों वहां से ताश की गड्डी, गमछा व कमल का मोबाइल लेकर फेंक दिया. इसके बाद टीटू ने रात में अपनी मोटर साइकिल नहर के पास से उठा लाया था.