ETV Bharat / state

कांग्रेस के बागी नेता आगा यूनुस ने निर्दलीय किया नामांकन, बोले- मुसलमान होने की वजह से नहीं दिया महापौर का टिकट - यूपी में नगर निकाय चुनाव 2023

अलीगढ़ में कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा कि उनको मुस्लिम होने के कारण मेयर का टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने इसके विरोध में निर्दलीय महापौर पद के लिए नामांकन कर दिया.

कांग्रेस के बागी नेता आगा यूनुस ने निर्दलीय किया नामांकन
कांग्रेस के बागी नेता आगा यूनुस ने निर्दलीय किया नामांकन
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:36 AM IST

कांग्रेस के बागी नेता आगा यूनुस ने निर्दलीय किया नामांकन

अलीगढ़: जिले में कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा है कि वे मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मेयर का टिकट नहीं दिया. सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच आगा यूनुस ने निर्दलीय ही महापौर पद के लिए नामांकन किया. इंजीनियर आगा यूनुस खान पिछले 22 सालों से कांग्रेस में दिन-रात जनता की समस्या के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे एक सेवक के रूप में काम किया.

उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सम्मानित नेता राहुल, सोनिया, प्रियंका पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के अंदर दलालों का अड्डा बन गया है. इसमें पार्टी के टिकट वितरण में जो शामिल होते हैं, वह अपनी ही राय शुमारी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका टिकट इसलिए काटा गया कि वे मुस्लिम हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों और जाति के लिए काम करते हैं. उन्होंने बताया कि डोरी नगर, शिवपुरी, रघुवीर पुरी, शक्तिनगर की एक-एक गलियां छानी हैं.

इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि चुनाव में टिकट वितरण प्रणाली में गैर कांग्रेसी लोग घुसे हुए हैं. जो पार्टी को गुमराह करते हैं और टिकट बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर दलालों का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी को पत्र लिखेंगे. कांग्रेस पार्टी मेरे बारे में जो फैसला करना चाहे करें.

उन्होंने कहा कि तीन दलालों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया. इसमें यूपी प्रभारी तौकीर आलम, उसके बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित और अलीगढ़ के नेता पर कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सभी मिलकर पार्टी को विनाश की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी हाईकमान को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराएंगे.

कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने बार-बार दोहराते हुए कहा कि उनकी टिकट इसलिए काटी गई, क्योंकि वे मुस्लिम समाज के हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में सपा और बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा किया है. इसलिए उनकी टिकट काट दी गई. कांग्रेस के अंदर हिंदू-मुस्लिम करने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. लेकिन, कुछ ताकतें कांग्रेस को विनाश की राह पर ले जाकर तोड़ने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं. इसीलिए निर्दलीय नामांकन किया है. अगर पार्टी हाईकमान ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस छोड़ना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के युवा नेता ने पत्नी का करवाया नामांकन, लगाया दलित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का आरोप

कांग्रेस के बागी नेता आगा यूनुस ने निर्दलीय किया नामांकन

अलीगढ़: जिले में कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा है कि वे मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मेयर का टिकट नहीं दिया. सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच आगा यूनुस ने निर्दलीय ही महापौर पद के लिए नामांकन किया. इंजीनियर आगा यूनुस खान पिछले 22 सालों से कांग्रेस में दिन-रात जनता की समस्या के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे एक सेवक के रूप में काम किया.

उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सम्मानित नेता राहुल, सोनिया, प्रियंका पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के अंदर दलालों का अड्डा बन गया है. इसमें पार्टी के टिकट वितरण में जो शामिल होते हैं, वह अपनी ही राय शुमारी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका टिकट इसलिए काटा गया कि वे मुस्लिम हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों और जाति के लिए काम करते हैं. उन्होंने बताया कि डोरी नगर, शिवपुरी, रघुवीर पुरी, शक्तिनगर की एक-एक गलियां छानी हैं.

इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि चुनाव में टिकट वितरण प्रणाली में गैर कांग्रेसी लोग घुसे हुए हैं. जो पार्टी को गुमराह करते हैं और टिकट बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर दलालों का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी को पत्र लिखेंगे. कांग्रेस पार्टी मेरे बारे में जो फैसला करना चाहे करें.

उन्होंने कहा कि तीन दलालों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया. इसमें यूपी प्रभारी तौकीर आलम, उसके बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित और अलीगढ़ के नेता पर कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सभी मिलकर पार्टी को विनाश की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी हाईकमान को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराएंगे.

कांग्रेस के बागी नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने बार-बार दोहराते हुए कहा कि उनकी टिकट इसलिए काटी गई, क्योंकि वे मुस्लिम समाज के हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में सपा और बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा किया है. इसलिए उनकी टिकट काट दी गई. कांग्रेस के अंदर हिंदू-मुस्लिम करने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. लेकिन, कुछ ताकतें कांग्रेस को विनाश की राह पर ले जाकर तोड़ने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं. इसीलिए निर्दलीय नामांकन किया है. अगर पार्टी हाईकमान ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस छोड़ना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के युवा नेता ने पत्नी का करवाया नामांकन, लगाया दलित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.