ETV Bharat / state

सांसद और विधायकों ने कोरोना कंट्रोल पर उठाए सवाल, कमिश्नर ने दिया जवाब - bjp mp satish gautam

अलीगढ़ में कोरोना कंट्रोल को लेकर शुक्रवार को कमिश्नर के साथ बैठक हुई. बैठक में भाजपा सांसद और विधायक ने कोरोना कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये.

कोरोना कंट्रौल को लेकर बैठक करते पदाधिकारी
कोरोना कंट्रौल को लेकर बैठक करते पदाधिकारी
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:27 AM IST

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार को कमिश्नर की बैठक में भाजपा सांसद और विधायक ने कोरोना कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये. कोरोना कंट्रोल रूम के बेहतर संचालन और त्वरित रिस्पॉन्स को लेकर कलेक्ट्रेट में कमिश्नर के साथ भाजपा सांसद सतीश गौतम, विधायक अनिल पाराशर और संजीव राजा ने सवाल जवाब किए.

वैक्सीन की प्रगति धीमी
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी है. जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह जनता को अपनी ओर से वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की ओर से ऐसे गांव की लिस्ट बनवाई जा रही है, जहां कोविड-19 के संक्रमण की अधिक सम्भावना है. ऐसे गांवों में निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है.

कमिश्नर ने दिए निर्देश

कमिश्नर गौरव दयाल ने निर्देश दिये कि एडीएम वित्त अपने पर्यवेक्षण में डॉ. एसपी सिंह के द्वारा सांसद एवं समस्त विधायकों को ग्रामों की सूची तहसीलवार बनाते हुये उपलब्ध कराएं. वहीं सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की गई है, लेकिन आरोपियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर एडीएम वित्त ने अवगत कराया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को डाक्टर के पर्चे और अस्पताल के अनुसार ही उपलब्ध कराये गये हैं. कमिश्नर ने निर्देश दिये कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूरी लिस्ट सांसद सतीश गौतम को उपलब्ध कराया जाए.

इसे भी पढ़ें:जिले में मिले ब्लैक फंगस के दो मरीज

आशा कर्मियों को थर्मल स्कैनर नहीं दिये
भाजपा विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि जिले में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कहीं भी ओपीडी नहीं चल रही है और आशा एवं एएनएम के पास थर्मल स्केनर नहीं है, जिसके कारण जनता की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही हैं. इस पर सीएमओ डॉ. बीपी सिंह को निर्देश दिये गये कि वह जिले की समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी संचालित करायें और इसकी सूचना विधायकगण को उपलब्ध कराएं. मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जो थर्मल स्केनर पिछले वर्ष उपलब्ध कराये गये, उनमें से जो बैटरी एवं अन्य तकनीकी समस्या होने के कारण कार्य नहीं कर रहे हैं, उसे तत्काल सही करायें.

तीसरी लहर पर भाजपा विधायक ने जताई चिंता

अलीगढ़ शहर के विधायक संजीव राजा ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के बारे में चिन्ता व्यक्त की, जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें अवगत करते हुए बताया कि जनपद के मलखान सिंह जिला अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय और पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 50-50 बेडों को आरक्षित किया गया है. भाजपा के विधायकों द्वारा अवगत कराया गया कि सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई की स्थिति खराब है. जिसके क्रम में जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं नगर निगम के द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई कराई जा रही है. हालांकि, निर्देश दिये गये कि नगर निगम व जिला पंचायतीराज अधिकारी भाजपा विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुये शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें.

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार को कमिश्नर की बैठक में भाजपा सांसद और विधायक ने कोरोना कंट्रोल को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये. कोरोना कंट्रोल रूम के बेहतर संचालन और त्वरित रिस्पॉन्स को लेकर कलेक्ट्रेट में कमिश्नर के साथ भाजपा सांसद सतीश गौतम, विधायक अनिल पाराशर और संजीव राजा ने सवाल जवाब किए.

वैक्सीन की प्रगति धीमी
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी है. जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह जनता को अपनी ओर से वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की ओर से ऐसे गांव की लिस्ट बनवाई जा रही है, जहां कोविड-19 के संक्रमण की अधिक सम्भावना है. ऐसे गांवों में निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है.

कमिश्नर ने दिए निर्देश

कमिश्नर गौरव दयाल ने निर्देश दिये कि एडीएम वित्त अपने पर्यवेक्षण में डॉ. एसपी सिंह के द्वारा सांसद एवं समस्त विधायकों को ग्रामों की सूची तहसीलवार बनाते हुये उपलब्ध कराएं. वहीं सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की गई है, लेकिन आरोपियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर एडीएम वित्त ने अवगत कराया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को डाक्टर के पर्चे और अस्पताल के अनुसार ही उपलब्ध कराये गये हैं. कमिश्नर ने निर्देश दिये कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूरी लिस्ट सांसद सतीश गौतम को उपलब्ध कराया जाए.

इसे भी पढ़ें:जिले में मिले ब्लैक फंगस के दो मरीज

आशा कर्मियों को थर्मल स्कैनर नहीं दिये
भाजपा विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि जिले में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कहीं भी ओपीडी नहीं चल रही है और आशा एवं एएनएम के पास थर्मल स्केनर नहीं है, जिसके कारण जनता की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही हैं. इस पर सीएमओ डॉ. बीपी सिंह को निर्देश दिये गये कि वह जिले की समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी संचालित करायें और इसकी सूचना विधायकगण को उपलब्ध कराएं. मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जो थर्मल स्केनर पिछले वर्ष उपलब्ध कराये गये, उनमें से जो बैटरी एवं अन्य तकनीकी समस्या होने के कारण कार्य नहीं कर रहे हैं, उसे तत्काल सही करायें.

तीसरी लहर पर भाजपा विधायक ने जताई चिंता

अलीगढ़ शहर के विधायक संजीव राजा ने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के बारे में चिन्ता व्यक्त की, जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें अवगत करते हुए बताया कि जनपद के मलखान सिंह जिला अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय और पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 50-50 बेडों को आरक्षित किया गया है. भाजपा के विधायकों द्वारा अवगत कराया गया कि सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई की स्थिति खराब है. जिसके क्रम में जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं नगर निगम के द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई कराई जा रही है. हालांकि, निर्देश दिये गये कि नगर निगम व जिला पंचायतीराज अधिकारी भाजपा विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुये शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.