अलीगढ़: हमें अपने पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए एएमयू में छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए फिल्में दिखाई जा रही हैं. दो दिन में पर्यावरण संरक्षण पर चार फिल्में कैनेडी ऑडिटोरियम में प्रदर्शित की जा रही है. यूनिवर्सिटी ईको क्लब द्वारा ग्रीन प्लेनट फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें द कोर, इन टू द स्टोर्म, रोबोट 2.0 और द रेवेन्ट है.
- छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए फिल्में दिखाई जा रही है.
- कैनेडी हाल में फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा.
- यूनिवर्सिटी इको क्लब द्वारा ग्रीन प्लेनट फिल्मों का चयन किया गया है.
- ये फिल्में प्रकृति से संबंधित है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है.
- इको क्लब की सेक्रेटरी निदा अकरम ने कहा कि हमें लोगों को बताना है कि पर्यावरण को दूषित होने से कैसे बचाएं.
विश्वविद्यालय में इको क्लब ने सकारात्मक तरीका अपनाया है. हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें. इस कार्यक्रम को प्रकृति और स्वास्थ्य से जोड़ा गया है. इन फिल्मों से समझना होगा कि पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पर्यावरण कैसे बचाये.
-उमर पीरजादा, पीआरओ, एएमयू