अलीगढ़: क्वार्सी थाना इलाके में मां के अवैध संबंध में बाधक बनने पर एक किशोरी को उसकी मां के प्रेमी ने तीन मंजिला से फेंक कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक और नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, क्वार्सी थाना इलाके के नगला मलहा निवासी साजिया अपने पति की मौत के बाद पिछले चार वर्षों से अलग एक किराए के मकान में रहती है. इसी बीच रसलगंज के रहने वाले आरिफ नामक युवक से उसके प्रेम संबंध हो गया. परिजनों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी मां के अवैध प्रेम संबंधों का विरोध करती थी, जो कि आरिफ को पसंद नही था. बुधवार की सुबह जब आरोपी युवक किशोरी की मां से मिलने आया तो उसने विरोध किया. इस पर आरिफ ने उसके साथ पहले तो मारपीट की फिर बाद में उसे तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया. जिसके किशोरी की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः दलित नाबालिग किशोरी का अर्द्धनग्न शव बाजरे के खेत में मिला, परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई
परिजनों ने बताया कि मृतक किशोरी के कुल चार बहन-भाई हैं. जिनमे मां के साथ वह नाबालिग किशोरी अकेली रहती थी. सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने बताया क्वार्सी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नगला मलहा एक मोहल्ला है, वहां पर एक बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंक दिया गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.
इस संदर्भ में जब पुलिस ने जांच की तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि किशोरी के पिता की डेथ कुछ सालों पहले हो चुकी है और उसकी मां के किसी के साथ अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर उनमें कोई विवाद हुआ, जिसमें आरिफ ने उसे छत से फेंक दिया. मां और आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप