अलीगढ़: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले भगवाधारी बाबा को बच्ची की मां ने धुन दिया. मां ने आरोप लगाया कि बाबा ने बहाने से बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया. इस दौरान वह दुष्कर्म का प्रयास करने जा ही रहा था तभी बच्ची ने चिल्ला दिया. बाबा मौका पाकर भाग निकला. शनिवार को मां ने भगवाधारी बाबा को जिला अस्पताल में पकड़ लिया. वहां करीब एक घंटे तक उसकी जमकर धुनाई की. इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा. मौका पाकर बाबा फरार हो गया.
महिला का आरोप है कि बाबा ने उसकी पांच साल की पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. वहीं, बाबा ने आरोप लगाया कि महिला ने उसकी जेब में रखे छह हजार रुपए निकाल लिए हैं. काफी देर तक बाबा से महिला की हाथापाई होती रही लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा. बताया गया कि बाबा कामलगिरी नशे में था. बाबा मौका पाकर भाग गया. जिला अस्पताल में अक्सर नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है. इस ओर जिला अस्पताल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. चौकी इंचार्ज मलखान सिंह को फोन किया गया लेकिन फोन उठा नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप