अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में खास बात यह रही कि इस बार गांधी जी के साथ मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर से किनारा कर लिया गया.
प्रदर्शनी से हटाई गईं जिन्ना की तस्वीरें
- पिछले साल गांधी जयंती पर मोहम्मद अली जिन्ना के साथ गांधी की फोटो लगी होने पर हंगामा खड़ा हो गया था.
- मामले में मौलाना आजाद लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन को नोटिस भी जारी किया गया था.
- लेकिन इस बार प्रदर्शनी में गांधी जी से जुड़े हर शख्स की तस्वीर लगाई गई, लेकिन मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो नहीं लगाई गई.
- पिछले साल प्रदर्शनी में कुछ ऐसी तस्वीरें लगी थी, जिसमें गांधी के साथ मोहम्मद अली जिन्ना मौजूद थे.
- एक तस्वीर 1942 में वर्धा में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की थी, जिसमें जिन्ना और गांधी के साथ उस समय कांग्रेस के नेता नजर आ रहे थे.
- इसका विरोध होने पर एएमयू इंतजामियां ने जिन्ना से जुड़ी फोटो हटा ली थी.
- एएमयू के यूनियन हॉल में आज भी जिन्ना की तस्वीर लगी है.
कुलपति तारीक मंसूर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
लाइब्रेरी में महात्मा गांधी के जीवन व दर्शन पर आधारित किताबों, चित्रों, दस्तावेजों, पत्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति तारीक मंसूर ने किया.
सबसे ज्यादा गांधी जी के चित्रों, किताबों, पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. गांधी जी के कार्यों को नई पीढ़ी जान सकें, इस प्रदर्शनी से यही संदेश देना चाहते हैं.
- राहत अबरार, सहायक मेंबर इंचार्ज, एएमयू