अलीगढ़: जिले में ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिला एवं ब्लाक स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम में कॉल कर मजदूर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही मनरेगा नवीन जॉब कार्ड न बनाये जाने और रोजगार न मिलने की शिकायत कंट्रोल रूम के नम्बर पर दर्ज कराई जा सकती है.
इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
उपायुक्त श्रम रोजगार राजेश कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में दूरभाष नम्बर 0571-2741513 पर रोजगार उपलब्ध न कराये जाने, नवीन जॉब कार्ड न बनाये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ ही सभी विकास खण्डों में भी श्रमिकों की सुविधा के लिए भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं.
निम्न विकास खण्ड के संपर्क सूत्र
उपायुक्त श्रम रोजगार बताया कि विकास खण्ड अकराबाद के श्रमिक सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर धर्मपाल सिंह 9456235479, अतरौली में सहायक लेखाकार दीपक अग्रवाल 7669908911, बिजौली में कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार 6395296218, चण्डौस में कंप्यूटर ऑपरेटर अवधेश कुमार 7037739727, धनीपुर सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर रागिनी श्रीवास्तव 8057919070, गंगीरी में कम्यूटर ऑपरेटर सतीश चन्द्र 9058130517, गोंडा में कंप्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र कुमार 8218524288, इगलास में वरिष्ठ लिपिक अरविंद कुमार 8938886532, जवां में सहायक लेखाकार अजयदीप सक्सेना 8273508100, खैर में सहायक लेखाकार 9239200170, लोधा में ब्लाक तकनीकी सहायक नरेश कुमार सिंह 8057919043 एवं टप्पल में कंप्यूटर ऑपरेटर हर्षित 9410256600 पर शिकायत अथवा मनरेगा संबंधी कार्य मांगने के लिये सम्पर्क किया जा सकता है.